सड़क चिरचारी से सूरज लहरे की रिपोर्ट
सड़क चिरचारी। चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र में नेशनल हाईवे ओवर ब्रिज के नीचे बने हाईवे रेस्टोरेंट चिचोला में आबकारी आरक्षक और एक सहयोगी के द्वारा पान ठेला संचालक और एक अन्य व्यक्ति के साथ मारपीट करने की घटना सामने आया है। पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को आबकारी विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ राकेश दुबे और सहयोगी दुर्गेश दुबे ने चिचोला बस स्टैंड में हाईवे रेस्टोरेंट के पास पान ठेला संचालक मनीष पडोती पिता देव सिंह पड़ोती उम्र 29 वर्ष निवासी बाघनदी जो चिचोला में पानठेला चला जीवन व्यतीत करता है और पवन अग्रवाल पिता मदन अग्रवाल उम्र 23 वर्ष निवासी रंगीटोला चिचोला के साथ मारपीट किया गया था जिस पर दोनों प्रार्थी ने चिचोला पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराया गया है। आबकारी विभाग के आरक्षक राकेश दुबे और दुर्गेश दुबे के ऊपर आज शनिवार को अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही किया जा रहा है। साथ ही एस सी एसटी एक्ट के तहत धारा लगाया गया है। आरक्षक दुबे के द्वारा बिना नंबर की स्कॉर्पियो वाहन को उपयोग कर मारपीट किया गया था। उस वाहन को पुलिस ने जप्ती कार्यवाही किया है। मिली जानकारी के अनुसार बिना नंबर की स्कॉर्पियो वाहन को आबकारी विभाग में किसी मामले में जप्त किया गया है। वहीं मनीष पडोती ने बताया कि राकेश दुबे का पहला मामला नहीं है बहुत बार दादागिरी कर समान ले लेता है और पैसा भी नहीं देता है इस मामले को लेकर आदीवासी संगठन के पदाधिकारी भी मनीष पडोती का साथ देने चिचोला पुलिस चौकी पहुंचे थे वहीं बगैर नंबर स्कार्पियो कार चिचोला पुलिस चौकी में घटना के चलते पुलिस कब्जे में है तो वहीं दुसरा बगैर नंबर डिजायर कार जो अचानक एक मामले में सामने आया। आबकारी विभाग के निरीक्षक निरूपमा ने बताया कि यह वाहन विभाग द्वारा पुर्व में जप्त किया गया है जिसे अचानक किसी कार्य के चलते जिला राजनांदगांव से चिचोला आबकारी विभाग के दफ्तर लाया गया था।
इससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है आबकारी विभाग में जप्त वाहनों को बेधड़क राजधानी के सड़कों पर चलाया जा रहा है वह भी बगैर नंबर ऐसे में न जाने और कितने जप्त वाहन है जिसे आबकारी विभाग के कर्मचारियों द्वारा उपयोग किया जा रहा है यह सोचनीय विषय है।
