IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

सड़क चिरचारी। बाघनदी थाना क्षेत्र के सड़क चिरचारी में बीती रात बस स्टैंड के पास नागपुर की ओर से आ रही सफेद कलर की वैगनआर क्रमांक सीजी 04 एचबी 1959 डिवाइडर से टकराकर विपरीत दिशा में जाकर पलटी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार नागपुर की ओर से रायपुर जा रहे वैगनआर कार बीती रात करीब 11 बजे कार चालक को नींद के चलते झपकी आ गया और डिवाइडर से टकराकर विपरीत दिशा बस स्टैंड सड़क चिरचारी के आरती होटल के पास पलटी होते हुए जाकर खड़ी हो गया कार में एक व्यक्ति ही सवार थे जिसे मामूली खरोच आई है। बताया जा रहा है कि कार चालक सुबह बस से अपने घर रायपुर रवाना हो गया । वहीं गनीमत रहा की आरती होटल के पास कोई नहीं था नहीं तो बड़ी सड़क हादसा हो सकता था।

error: Content is protected !!