IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

Rajnandgaon. शहर में दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। सूने मकान में घुसकर चोर ने 92000 रुपए कीमत के आभूषण पार कर दिए। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

शाजू मैथ्यू ने पुलिस को बताया कि मैं विवेकानंद नगर राजनांदगांव हाऊस नंबर 232 थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव का निवासी हूं । प्राईवेट बैथनी कालेज भिलाई में एकाउण्टेन्ट का काम करता हूं । मेरे पिता जी राजाराम फैक्ट्री में सुपरवाईजर का काम करते है तथा मेरी बहन  नर्सिग होम में स्टाफ नर्स का काम करती है । दिनांक 11.10.2021 को प्रात: करीबन 08:30 बजे मैं मेरे पिता व मेरी बहन घर में ताला लगाकर अपन- अपने काम से चले गये । करीबन 03:00 बजे दोपहर को मेरी बहन अंजू मैथ्यू घर वापस आयी तथा फोन कर बतायी कि घर का मेन दरवाजा अंदर से बंद है पीछे का दरवाजा खुला होना बतायी । तब मेरी बहन आसपास वालो को बुलाकर पीछे के दरवाजा से अंदर जाकर देखें तो कमरा में रखे आलमारियों को ताला टूटा हुआ था एवं सामान बिखरा पड़ा हुआ था । मेन दरवाजा में अंदर से सोफा सेट टिका दिये थे तथा दरवाजा का ताला टूटा हुआ था । तब तक मैं भिलाई से अपने घर आया देखा तो आलमारियों का ताला टूटा हुआ तथा उसमें रखे सोने की पुरानी चैन 15 ग्राम, सोने की पुरानी लेडिस अंगुठी 02 नग, एक 02 ग्राम तथा एक डेढ ग्राम का, सोने की ब्रेसलेट 10 ग्राम, सोने का कंगन 20 ग्राम, सोने का चैन 10 ग्राम, सोने की पतली चुड़ी 10 ग्राम, सोने की दो जोड़ी पुरानी बाली करीब 04 ग्राम, नगदी 10,000 रूपयें एवं अन्य सामान जुमला कीमती करीबन 92,000 रूपयें को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है ।

error: Content is protected !!