Rajnandgaon. गैंदाटोला क्षेत्र में चैन स्नैचिंग का मामला सामने आया है। यहां सड़क पर चल रही है महिला के गले से सोने का चैन खींच कर नकाबपोश बाइक सवार फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ जूम दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता सकुन बाई पति मदनलाल साहू उम्र 50 वर्ष ग्राम भालापुर थाना मोहला जिला राजनांदगांव ने पुलिस को बताया कि दिनांक 10/10/2021 दिन रविवार को मेरे बेटा का साढु भाई मोहनलाल साहू ग्राम जोशीलमती के घर आयी हूं जो आज दिनांक 11/10/2021 को शाम करीबन 04/45 बजे मेरी बहु के बहन जानकी बाई के साथ घर से निकलकर कुमरदा रोड़ से स्कुल मैदान की तरफ से लोकेश कुमार साहू जो मेरे गांव के रिश्ते में नातिन दामाद लगता है उसके घर बैठने जा रही थी मैं और जानकी बाई स्कल मैदान के मंच के पास पहुंचे थे , तभी शाम करीबन 05/00 बजे हम लोग के पीछे से आ रहे मोटर सायकल के अज्ञात चालक द्वारा गले में पहने सोने की 05 नग पत्ती व 02 नग गेंहू दाना जो धागा से गुथा हुआ था जो करीबन 15,000 रूपये कीमती को अज्ञात मोटर सायकल के चालक द्वारा झपट्टा मारकर छीनकर भाग गये । मोटर सायकल के चालक अपने मुंह को सफेद रंग की गमछा से बांधा हुआ था तथा मटमैला कलर की टोपी पहना हुआ था।
