IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

City reporter rajnandgaon: शिवसेना ने मोहला में निकाली माता चुनरी यात्रा, लोगों में दिखा गजब का उत्साह…

राजनांदगांव/मोहला। शिव सेना द्वारा नवरात्र सप्तमी के अवसर पर मोहला में माता चुनरी यात्रा निकाली गई। जिसमे मोहला सहित आस पास के क्षेत्र से काफी संख्या में लोग शामिल हुए।
शिवसेना के जिलाध्यक्ष कमल सोनी ने कहा शिव सेना द्वारा नवरात्र सप्तमी के दिन मोहला में माता चुनरी यात्रा माँ शीतला मंदिर से पूजा अर्चना कर प्रारम्भ किया गया। इसके बाद छुरिया माता मंदिर में समापन किया गया। यात्रा में मुख्य रूप से शिवसेना प्रदेश महासचिव राकेश श्रीवास्तव , जिला ग्रामीण अध्यक्ष दिनेश ताम्रकार , शोभाशंकर त्रिपाठी कोसलेंद्र सिंह ठाकुर , हेमंत सोनी , भूषण ठाकुर, तोरण यादव, कुलदीप यादव, भारसिंग गावरे, विकेश सिन्हा, डोमेन सिन्हा, राकेश कुलदीप, भागबली प्रधान, तपसी यादव , ईश्वर यादव आदि बड़ी संख्या में शिव सैनिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!