गाँधी जयंती के अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत एक दिवसीय राजनांदगांव प्रवास पर
- विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
राजनांदगांव 01 अक्टूबर 2021। गांधी जयंती के अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत आज राजनांदगांव जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे दोपहर 3 बजे घुमका से जटकन्हार हेतु प्रस्थान करेंगे। जटकन्हार में आदिवासी कंवर समाज के पंचवर्षीय महासभा के समापन समारोह में शामिल होंगे तथा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। वे शाम 4.20 बजे जटकन्हार से डोंगरगढ़ हेतु प्रस्थान करेंगे तथा शाम 4.45 बजे गांधी जयंती के अवसर डोंगरगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे।

Sub editor