रबी 2020-21 फसल बीमा की 123 करोड़ दावा राशि का भुगतान सीधा बीमित किसानों के खाते में किया जा रहा
राजनांदगांव 01 अक्टूबर 2021। रबी 2020-21 फसल बीमा की 123 करोड़ दावा राशि वितरीत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत के तहत बीमा कंपनी के द्वारा रबी फसल -चना, गेहूँ एवं अलसी में बीमित किसानों को दावा राशि का भुगतान सीधा किसानों के खाते में किया जा रहा है। रबी 2020-21 में कुल 74 हजार 892 कृषकों के 1 लाख 20 हजार 472 हेक्टेयर रकबा को बीमा आवरण मे शामिल किया गया था। जिसमें गेहूँ सिंचित, गेहूँ असिंचित, चना एवं अलसी फसल का बीमा किया गया। जिसके लिए बीमा कंपनी को 3 करोड़ 48 लाख प्रीमियम राशि भेजी गई हैं। रबी में असामयिक वर्षा एवं ओला वृष्टि के कारण रबी फसलों को बहुत नुकसान हुआ था। जिसमें योजना के तहत निर्धारित संख्या में आयोजित फसल कटाई प्रयोग के आधार पर कुल 68 हजार 725 कृषकों को 123 करोड़ रूपए बीमा क्षति राशि आकलित किया गया है। जिसमें बीमा कंपनी के द्वारा सीधे कृषकों के खाते में दावा राशि आंतरित की गई है तथा शेष पात्र कृषकों को भुगतान की कार्रवाई बीमा कंपनी द्वारा की जा रही है। कुछ कृषकों के बैंक खाता गलत दर्ज होने के कारण दावा भुगतान की कार्रवाई लंबित है। जिसमें बैंक से सही खाता नम्बर प्राप्त कर भुगतान की कार्रवाई की जाएगी।
दावा राशि निर्धारण – बीमित क्षेत्र के बीमित फसल में निर्धारित संख्या में आयोजित फसल कटाई प्रयोग से प्राप्त औसत उपज का थ्रेसहोल्ड उपज से आकलन उपरांत प्राप्त क्षति प्रतिशत के आधार पर कृषकों को बीमा दावा राशि का भुगतान बीमा कंपनी द्वारा किया जा रहा हैं। जिसके आधार पर बीमा कंपनी द्वारा कुल बीमित कृषकों में से पात्र कुल 68 हजार 725 किसानों को 123 करोड रूपये बीमा क्षति राशि सीधे कृषकों के खाते में आंतरित की जा रही है।

Sub editor