खिलोरा स्कूल के 5 बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन
80 सीट में खिलोरा स्कूल के 5 बच्चों ने चयनित होकर शिक्षक व गांव का नाम किया रौशन
फोटो 02 नवोदय विद्यालय के लिए चयनित विद्यार्थी
बेमेतरा:- बेमेतरा ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला खिलोरा के बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा के लिए चयन हुआ। एक ही स्कूल के 5 बच्चों ने चयनित होकर बच्चों ने स्कूल व गांव का नाम रौशन किया है। बच्चों के चयनित होने पर न केवल शिक्षक बल्कि ग्रामीणों में भी उत्साह है।
केंद्रीय जवाहल नवोदय विद्यालय दिल्ली द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में बेमेतरा जिले से कक्षा 6वी के लिए प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी हुआ। जिसमें बेमेतरा जिले के 80 सीट में से खिलोरा स्कूल के 5 विद्यार्थी विनय साहू, कु. दिव्या खरे, कु.दामनी साहू, कु.कोमेश्वरी साहू, कु.मोनिका साहू का चयन हुआ है।
फोटो 03: चयनित विद्यार्थी व प्राचार्य के साथ स्कूल के शिक्षकगण
सफलता हासिल करने दिए टिप्स, चयनित बच्चों को शिक्षको ने दी बधाई
प्रधान पाठक गैंदराम वर्मा ने चयनित बच्चो की उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए मनोयोग से अध्ययन करते रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही स्कूल के अन्य बच्चों को भी चयनित बच्चों की तरह कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल करने के टिप्स दिए। ताकि सफलता हासिल कर माता पिता व गांव का नाम मान बढ़ाए। इस दौरान शिक्षक प्रतुल कुमार वैष्णव, धर्मेंद्र कुमार बंछोर, देवलता साहू , नेहारानी गेन्द्रे के कुशल मार्गदर्शन में सभी बच्चे ने सफलता प्राप्त किए। सभी बच्चे ग्रामीण परिवेश से है जिसके चयन होने पर धरमलाल डहरिया विकास खंड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा, पोषण लाल यदु संकुल प्रभारी, नीलेश सोनी सीएससी, केजहा राम निषाद प्राचार्य ने चयनित बच्चों को बधाई दी।
