राज्यस्तरीय क्रिकेट में कठिया हाईस्कूल के 8 खिलाड़ियों का चयन, अंबिकापुर में होगा मुकाबला
कठिया हाईस्कूल की टीम ने दुर्ग को 6 विकेट से हराया
कठिया की टीम ने 5 ओवर में बनाए 52 रन
फोटो:- 01 राज्यस्तरीय क्रिकेट में चयनित कठिया टीम के खिलाड़ी
बेमेतरा : भिलाई सेक्टर 7 स्थित हायरसेकंडरी स्कूल बीएसपी ग्राउंड में गुरुवार को जोन स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा, बालोद, राजनांदगांव सहित अन्य जिले के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें बेमेतरा जिले से बेमेतरा के अलावा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठिया (रांका) के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया।
पीटीआई नेहा शुक्ला ने बताया कि 8 ओवर का मैच खेला गया। दुर्ग और कठिया स्कूल के खिलाड़ियों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दुर्ग की टीम ने 8 विकेट के नुकसान में 50 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कठिया टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट के नुकसान में 5 ओवर के अंतिम बॉल में चौका लगाकर 52 रन बनाकर दुर्ग की टीम को हरा दिया। इस तरह कठिया स्कूल की टीम ने 52 रन बनाकर 6 विकेट से दुर्ग को हराकर जीत हासिल की। इसी के साथ अब कठिया हाईस्कूल के खिलाड़ी होने वाले राज्यस्तरीय क्रिकेट मैच में पहुँच गई है।
पुरुषोत्तम ने खेली शानदार पारी, बनाए 35 रन
कठिया हाईस्कूल पीटीआई नेहा शुक्ला ने बताया कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी कठिया स्कूल के खिलाड़ियों ने मैच में बेहतर प्रदर्शन किया। जिसमें टीम में शामिल खिलाड़ी पुरुषोत्तम साहू और शिवम यादव ने अच्छी साझेदारी कर शानदार मैच खेला। जिसमें पुरषोत्तम ने 4 चौके की मदद से अकेले 35 रन बनाए। मैच के दौरान अन्य खिलाड़ियों ने खिलाड़ियों का तालियां से स्वागत कर हौसला बढ़ाया। इस दौरान मधु, रागिनी, सोनकली,उर्मी सेन, शिवानी, प्रियंका सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे।
8 खिलाड़ियों का राज्यस्तरीय में चयन, 21 अक्टूबर को अंबिकापुर में होगा मैच
पीटीआई नेहा शुक्ला ने बताया कि दुर्ग में हुए जोन स्तरीय क्रिकेट मैच के मुकाबले में जीत हासिल कर राज्यस्तरीय क्रिकेट में हाईस्कूल कठिया (रांका) के 8 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जिसमें अंडर 14 में शेख अयान कुरैशी का चयन हुआ है। इसी तरह अंडर 17 में सात खिलाड़ी बलदाऊ निषाद, पुरुषोत्तम साहू, गीतेश्वर साहू, रेवेंद्र कुमार, प्रिया निषाद, भारती टंडन, संध्या साहू शामिल है। शुक्ला ने बताया कि 21 अक्टूबर को अंबिकापुर में राज्यस्तरीय क्रिकेट मैच का मुकाबला होगा। जिसमें छग के सभी जिले से खिलाड़ी शामिल होंगे।
