*सिंघनपुरी शाला में FLN मेला 2025 और आनंद मेला का रंगारंग आयोजन*
कबीरधाम। शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला सिंघनपुरी (गो), संकुल केंद्र चारभाठा, विकासखंड स.लोहारा में FLN मेला 2025 तथा आनंद मेला का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में भाषा, गणितीय दक्षता, रचनात्मकता, सहभागिता एवं आनंदपूर्ण शिक्षण वातावरण को बढ़ावा देना रहा।
मेले में छात्रों द्वारा विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियाँ, प्रोजेक्ट प्रदर्शन, खेलकूद, हस्तकला, क्विज सहित कई आकर्षक स्टॉल लगाए गए, जिनमें बच्चों के सीखने की क्षमता और नवाचार को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधानपाठक अजय कौशिक, शा प्रा शाला प्रधानपाठक राजेश कुम्भकार, संकुल समन्वयक रामफल कौशिक तथा शिक्षकगण द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थी आत्मविश्वास और व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करते हैं।डाइट व्याख्याता श्री सुदर्शन नेताम द्वारा मेले का अवलोकन किया गया ।
शिक्षकों, पालकों एवं ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने मेले को सफल बनाया। विद्यालय प्रबंधन ने कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी को धन्यवाद दिया।

Bureau Chief kawardha

