शासकीय प्राथमिक शाला टाटीकसा में बाल दिवस और FLN मेले का हुआ आयोजन
कबीरधाम । जिले के लोहारा ब्लॉक अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला टाटीकसा में बाल दिवस (Children’s Day) के पावन अवसर पर बच्चों के सीखने और मनोरंजन को समर्पित एक विशेष FLN (Foundational Literacy and Numeracy) मेला का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सरपंच संगीता अशोक साहू के द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ दीं और उनका उत्साहवर्धन किया। बाल दिवस को यादगार बनाने के लिए, विद्यालय परिवार ने बच्चों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। सभी बच्चों को गुलाल लगाकर उनका अभिनंदन किया गया, जिसने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। वही सरपंच ने इस आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी ।
*FLN मेले में दिखा सीखने का उत्साह*
FLN मेले के माध्यम से बच्चों को खेल-खेल में मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान (Basic Reading, Writing, and Math Skills) सिखाने के लिए विभिन्न रचनात्मक स्टॉल लगाए गए थे। बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ इन गतिविधियों में भाग लिया। इस आयोजन में माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों ने मेले का आनंद लिया।
*व्यंजनों के लगे स्टाल*
बच्चों द्वारा घर से तैयार करके लाए फरा, भजिया, चना चटपटी, गुपचुप, चना मुर्रा के स्टाल लगाये गए जिसमे ग्रामीणों द्वारा बाल मेले में पहुँच व्यंजनो का लुफ्त उठा बच्चों का उत्साहवर्धन किया ।
*ये रहे उपस्थित*
इस सफल आयोजन में उपसरपंच सावित्री साहू, पंच रामेश्वर रजक, रूप सिंह धुर्वे, प्रधान पाठक बलदेव साहू,
शिक्षक कांति मरकाम , धनेश तुरकाने, नासिर ख़ान, महेश कौशिक, ओशमी नेताम , सहदेव मिर्जा सहित पालको की विशेष उपस्थिति रही ।

Bureau Chief kawardha

