IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*नयी चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति के प्रयासों से (ss)सिकलसेल मरीजों का बन रहा दिव्यांग सर्टिफिकेट l*

कवर्धा। ज्ञात हो की लगातार नयी चमक रक्तदान समिति के जिलाध्यक्ष हरीश साहू ने सिकलसेल से पीड़ित मरीजों के लिए दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए प्रयासरत रहे कई बार ज्ञापन दिए और उनके प्रयास ने अंततः रंग लाई और आज सिकलसेल मरीजों का सर्टिफिकेट बनना चालू हो गया पूर्व मे स्वस्थ्य विभाग मे पैथोलाजिस्ट की कमी के कारण सर्टिफिकेट नहीं बनाया जाता था जिलाध्यक्ष हरीश साहू ने क़ई बार सिविल सर्जन को ज्ञापन सौपे कई बार सिकलसेल बच्चो का खून जांच करवाया था किंतु अब साल भर बाद इन बच्चो का सिकलसेल सर्टिफिकेट बन पा रहा है अब इन मरीजों को सरकार के राजपत्र के अनुरूप इनका सर्टिफिकेट बनाया जा रहा है अब सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ का लाभ मिल पायेगा जैसे विकलांग पेंशन और सरकारी नौकरी मे विकलांग कोटे मे लाभ जैसे अनेक सेवाओं का लाभ ले पाएंगे l समिति द्वारा गोद लिए सिकलसेल पीड़ित मरीज विनायक चौहान ग्राम मरका निवासी का सर्टिफिकेट बनवाया गया उनको अब सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा, मरीज ने जिलाध्यक्ष से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया साथ ही इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मनोज बंजारे भी उपस्थित रहे जिलाध्यक्ष ने बताया की जिनको भी बड़े सिकलसेल यानि (SS) है वो जिला अस्पताल जाकर अपना ब्लड टेस्ट 101 नंवर टेस्ट करवाकर रूमनंबर 15B मे जानकारी दे वहाँ से पैथोलाजिस्ट के द्वारा दिव्यांग हेतु प्रतिशत निर्धारित कर समाज कल्याण भेजा जाता है जहां से फिर मरीजों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!