IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

सहसपुर लोहारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम खोलवा से कुम्हारी मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे वेट मिक्स मैकडम कार्य में गंभीर लापरवाही ।

सड़क निर्माण कार्य में डस्टयुक्त गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है तथा पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों की बातों को अधिकारी पूरी तरह दरकिनार कर रहे हैं – पूर्व जनपद अध्यक्ष लीला वर्मा

कवर्धा। सहसपुर लोहारा विकासखंड अंतर्गत खोलवा से कुम्हारी मार्ग के निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लोक निर्माण विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग कर निर्माण मानकों की खुली अनदेखी की जा रही है। लगभग 2.30 किलोमीटर लंबा यह मार्ग 304.01 लाख रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। जनपद सदस्य एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष लीला वर्मा, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष चोवा राम साहू, प्रदेश सचिव कांग्रेस जगमोहन साहू और प्रदेश सचिव युवक कांग्रेस आकाश केशरवानी ने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण में डस्टयुक्त गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है, जिससे सड़क की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

जनपद सदस्य अध्यक्ष लीला वर्मा ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से सड़क निर्माण कार्यों में मिट्टीयुक्त गिट्टी और स्तरहीन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र राज्य के गृहमंत्री का विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद निर्माण कार्यों में खुलेआम भ्रष्टाचार जारी है।वर्मा ने लोक निर्माण विभाग पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग आंख बंद करके बैठा है। ठेकेदार घटिया निर्माण सामग्री का खुलेआम उपयोग कर रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी मौन साधे हुए हैं।

पूर्व मंडी उपाध्यक्ष चोवा राम साहू ने कहा कि गृहमंत्री की बातों को अधिकारी एक कान से सुनते हैं और दूसरे कान से बाहर निकाल देते हैं, क्योंकि न तो कभी ठेकेदारों पर कार्रवाई होती है और न ही अधिकारियों पर। यही कारण है कि इनके हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।

प्रदेश सचिव कांग्रेस जगमोहन साहू ने कहा कि इस कार्य में पारदर्शिता का अभाव स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। कार्य स्थल पर लगाए गए सूचना फलक (बोर्ड) में अधूरी जानकारी दी गई है। सामान्यतः किसी भी कार्य को प्रारंभ करने से पहले उसके पूर्ण विवरण का उल्लेख किया जाता है, किंतु निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बोर्ड पर कार्य आदेश की तिथि, कार्य प्रारंभ तिथि, अनुबंधानुसार कार्य पूर्णता तिथि तथा कार्य की कुल अवधि जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जानबूझकर नहीं लिखी गई हैं। यह पारदर्शिता को दरकिनार करने का स्पष्ट उदाहरण है।

प्रदेश सचिव यू.का. आकाश केशरवानी ने कहा कि वेट मिक्स मैकडम अर्थ वर्क कार्य में लोक निर्माण विभाग के संरक्षण में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। कार्य की ग्रेडिंग अत्यंत निम्नस्तरीय है। 20 मिमी गिट्टी का उपयोग न करते हुए उसमें डस्ट डाला जा रहा है। वहीं, मिक्स प्लांट में सामग्री तैयार की जानी थी, परंतु उसे फिल्ड में ही तैयार किया जा रहा है। पेवर मशीन से सामग्री का बिछाव किया जाना था, जबकि ट्रैक्टर और डोज़र से बिछाव किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सड़क पर पानी का छिड़काव भी कहीं नहीं किया जा रहा है।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!