बिड़ोरा -सिंघनपुरी जंगल, मार्ग पर बोलेरो वाहन ने युवक को रौंदा, अस्पताल पंहुचते ही युवक ने दम तोड़ा,,
सिल्हाटी। सहसपुर लोहारा थानांतर्गत ग्राम बिड़ोरा चौंक से वन ग्रामों को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क में गत शुक्रवार को चारपहिया वाहन बोलेरो ने काम निपटा कर अपने घर सुरज पुरा,वन,जा रहे यशवंत पटेल और उनके सांथी ओम प्रकाश पटेल को विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने अपने जद में ले लिया जिससे दोनों मोटर साइकिल सवार सड़क पर गिर पड़े और जख्मी हो गए।
हादसे में यशवंत पटेल के सिर,सीना,हाथ और पैर में गंभीर चोंटे आई थी, राहगीरों की सूचना पर डायल 112 की पुलिस जवान मौके पर पहुंची, दोनों युवक को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स लोहारा पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत यशवंत पटेल को मृत घोषित कर दिया वहीं उनके सांथी घायल ओम प्रकाश पटेल का प्राथमिक इलाज किया गया।

Bureau Chief kawardha

