IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

सीसी रोड निर्माण कार्य मे लापरवाही उजागर, निर्माण के चंद महीनों में उखड़ गई सड़क

कार्यवाही का अभाव, संबंधित अधिकारी के हौसले बुलंद

उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता, कही कमीशन का खेल तो नही?

कवर्धा XReporter News। जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा के ग्राम सोनपुरी (ग्राम पंचायत राम्हेपुर) में प्राथमिक शाला भवन से मुख्य मार्ग होते हुए पीपल झाड़ तक निर्मित सीसी रोड की हकीकत अब सामने आ गई है। चार लाख रुपये की स्वीकृति राशि से गौण खनिज मद (ग्राम पंचायत स्तर) अंतर्गत प्रशासकीय स्वीकृति क्रमांक 2488, दिनांक 19 अगस्त 2024 के तहत बनाए गए इस कार्य में भारी लापरवाही सामने आई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य में अत्यंत ही घटिया सामग्री का उपयोग किया गया, जिससे सड़क कुछ दिन भी नहीं टिक पाई। वर्तमान स्थिति में सड़क की परत उखड़ चुकी है, किनारों पर कचरा और झाड़ियां फैल गई हैं, जिससे साफ पता चलता है कि निर्माण में गुणवत्ता की खुलकर अनदेखी की गई है।

अब सवाल उठता है — आखिर तकनीकी अधिकारियों ने निर्माण कार्य का परीक्षण और निगरानी कैसे की? ग्राम पंचायत स्तर के इस कार्य में जवाबदेही तय करते हुए जिम्मेदार तकनीकी सहायक सुमन मोहिले पर कड़ी कार्रवाई की मांग क्षेत्रवासी कर रहे हैं।

जनधन की बर्बादी का यह उदाहरण बताता है कि निगरानी तंत्र पूरी तरह निष्क्रिय है और निर्माण एजेंसी ने सिर्फ कागजों में ही सड़क दुरुस्त दिखाई है।

ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त कार्य की जांच होना भी संदेह की दायरे में क्योंकि उक्त कार्य में ओहदे के अनुरूप चढ़ावा चढ़ाया गया है। जो जनमानस में भारी चर्चा का विषय है। वहीं तकनीकी सहायक अपने आप को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का करीबी संबंध होने का हवाला देकर ग्रामीणों को चमकाने और धमकाने का कार्य करते हैं। तकनीकी सहायक की कार्यशैली से लोग परेशान हैं। उक्त कार्य की जांच करते हुए दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग ग्रामीणों ने की है। अब देखना है कि पूर्व भी भांति इस मामले को भी रफा दफा कर दोषियों को संरक्षण देते है या कार्यवाही करते हैं।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!