स्वतंत्र पत्रकार हनुमान यदु के ऊपर जान लेवा हमला, सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची,,
कवर्धा/लोहारा। मैं स्वतंत्र पत्रकार हनुमान यदु सिल्हाटी स लोहारा जि कबीरधाम 36गढ़ शाम 04-07बजे निजी काम से स लोहारा जा रहे थे तभी राज्य मार्ग राजनांदगांव, कवर्धा के बीच ब्राह्मण टोला आउटर लोहारा की ओर एक खेत 35-40-के संख्या में पटेल समाज के किसान एक भैंस चरवाहे को अनाप-शनाप मां बहन बेटी की गाली गलौज कर रहे थे कि पत्रकार होने के नाते माजरा क्या है ,समझने घटना स्थल पर पंहुचा मेरे पहुंचते ही शराब से सराबोर ब्राह्मण टोला और कुछ लखनपुर,के कथित किसान मुझ पर झपट पड़े और कह रहे थे कि ये ही हम पटेल समाज का दुश्मन है मारो साले को कहते हुए स्वतंत्र पत्रकार हनुमान यदु के ऊपर डंडे लाठी से लैस ये तथा कथित पटेल किसान टूट पड़े, यही नहीं मोबाइल छीना और पटका जिससे मोबाइल में स्क्रेच आ गया है यही नहीं लोहारा पुलिस के अधिकारी के सामने स्वतंत्र पत्रकार हनुमान यदु सिल्हाटी को जलील करते रहे थे वस्तु स्थिति को समझते हुए पुलिस टीम के प्रमुख ए एस आई श्री बल्दाऊ भट्ट ने वहां उपस्थित सभी दारु बाज किसानों की बातें पुरे गंभीरता के सूनते हुए हनुमान यदु को थाने जाने की सलाह दी।
इस मामले में पुलिस की किरदार निभाने वाले सिंघम पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम इस प्रकार है,,
बल्दाऊ भट्ट ए एस आई, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण अनंत, प्रधान आरक्षक, अनिल साहू, आरक्षक बलराम, आरक्षक मालिक राम ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए बंधक बनाकर रखे पत्रकार हनुमान यदु को उनके चंगुल से आजाद कराया और उनके द्वारा छीनी हुई मेरी मोबाइल को वापस दिलाया, यहां यह बताना लाजिमी होगा कि पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के सामने जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
संक्षेप में मामला यह था कि घटनास्थल पर पड़ती जमीन ,परिया, में एक चरवाहा अपने भैंसों को चरा रहा था जिसे ब्राह्मण टोला के किसानों द्वारा धमकाया जा रहा था कि इस परिया में क्यों चरा रहे हो और अश्लील गालियां दे रहे थे,उसी दरमियान मैं सड़क से गुजर रहा था कौतुहल वस मैं वहां रुक गया और माजरा क्या है समझ ही रहा था कि शराब पीकर मस्त ये किसानों ने मुझे ही तू यहां क्यों रूका तुने ही इस मवेशियों को परिया में डाला है कहकर भद्दी भाषा का प्रयोग करते हुए गालियां देना चालू कर दिए जिसका मैंने विडियो बनाने लगा, विडियो बनाते देख इन शराबियों ने मेरी मोबाइल छीन कर जमीन में पटक दिया, मैं अपने मोबाईल को उठाना चाहा लेकिन वे लोग मेरी मोबाइल छीन कर रख लिया और मुझसे धक्का मुक्की करते हुए वहां उपस्थित सभी लोग जान से मारो साले को ये विजय शर्मा का आदमी होगा या अकबर का आदमी होगा तेरा जो भी नेता होगा हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। हम सभी किसान एकता में हैं,जिसे बुलाना चाहते हो बुला लो करके मोबाइल को दिए तभी मैंने स लोहारा थाने में फोन करके बताया कि ब्राह्मण टोला के आउटर लोहारा मुख्य मार्ग के किनारे खेत पर मुझे बंधक बनाकर अश्लील हरकतें कर रहे हैं, बात करते ही पुनः मेरी मोबाइल को छीन कर रख लिया गया, सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मुझे बंधकों से छुड़ाया और मेरी मोबाइल जो वे लोगों द्वारा छीन लिया गया था को घटना स्थल पर ही वापस दिलाया, घटना स्थल पर धक्का मुक्की में मेरे जेब रखा हुआ पैसा 780/-में से 700/-, गायब हो गए वहीं मेरी चश्मा भी छिटक कर दूर जा गिरा था को मेरे हमराह देवांगन ने रखा था, ये सभी विवरण का चश्मदीद गवाह महेश देवांगन निवासी ग्राम पतोरा जिला दुर्ग 36गढ़,हाल मुकाम ग्राम भिंभौरी थाना स लोहारा जि कबीरधाम 36गढ़ का निवासी है।
अंत में मैं जिला पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी स लोहारा से मांग करता हूं कि अतिशीघ्र मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए मुझे न्याय दिलाएं,ताकि और किसी पत्रकार भाईयों पर हमला न हो सके। 🙏🏽

Bureau Chief kawardha

