IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वाले पर हुई कार्यवाही, भेजे गए जेल

कवर्धा। वन विभाग कवर्धा द्वारा वन भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही वनमंडलाधिकारी निखिल अग्रवाल के निर्देशन, उपवनमंडलाधिकारी पंडरिया सुयश धर दीवान के मार्गदर्शन एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी पंडरिया (पूर्व) महेन्द्र कुमार जोशी के कुशल नेतृत्व में वन परिक्षेत्र पंडरिया (पूर्व) एवं पंडरिया (पश्चिम) के वन अमले द्वारा संपन्न की गई।

वन परिक्षेत्र पंडरिया (पूर्व) के अंतर्गत परिसर कोदवा के कक्ष क्रमांक पी.एफ. 519 के वन क्षेत्र में किए गए अवैध अतिक्रमण के संबंध में ग्राम नागाडबरा, तहसील कुकदूर, जिला कबीरधाम निवासी सुखराम पिता फगलू जाति बैगा, बिरसू पिता फगलू जाति बैगा एवं मंगलू पिता लामू जाति बैगा के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 20040/23 एवं 20040/24 दिनांक 17.08.2025 को पंजीबद्ध किया गया था।

पूर्व में दर्ज प्रकरणों के आधार पर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय, प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट, पंडरिया, जिला कबीरधाम (छ.ग.) के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों को 14 दिवस के न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

अतिक्रमण-रोधी कार्यवाही में प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल देवनाथ सिंह सिदार, संतोष सिंह साकत, दिलीप कुमार चन्द्राकर, जोधन सिंह ठाकुर, वनपाल राम सिंह साहू, सुदर्शन साहू, गौरीशंकर साहू, श्रीराम गुप्ता, पुनाराम धुर्वे, जितेन्द्र चन्द्राकर, कु. उमेश्वरी श्याम, सीमा टांडिया (वनरक्षक) तथा विभागीय दैनिक श्रमिकों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!