IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में गुरुवार को राजनांदगांव जिला हैंडबॉल संघ का गठन किया गया। यह बैठक शहर के श्री होटल में संपन्न हुई। जिसमें संगठन के कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष आशीष पाण्डेय, सचिव प्रिंस मिश्रा, सह सचिव हसन तथा विशेष रूप से मौजूद थे। सर्वसम्मति से ओमान नारायण तंबोली को राजनांदगांव हैंडबॉल जिला संघ का सचिव चुना गया। बैठक में जिले के खिलाड़ियों के खेल को विकसित करने, प्रशिक्षण व्यवस्था सुदृढ़ करने और हैंडबॉल को स्कूल व कॉलेज स्तर पर प्रोत्साहन देने पर चर्चा की गई। साथ ही खिलाड़ियों को स्टेट लेवल से नेशनल लेवल तक पहुँचाने के लिए ठोस कार्ययोजना पर सहमति बनी।

ओमान नारायण तंबोली ने कहा कि हैंडबॉल राजनांदगांव के युवाओं के लिए अपार संभावनाओं वाला खेल है। हमारा उद्देश्य है कि यहाँ के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण, साधन और अवसर उपलब्ध कराए जाएँ, ताकि वे राज्य ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकें। मैं पूरी टीम के साथ मिलकर जिले में खेल को नई दिशा देने का प्रयास करूंगा। कार्यक्रम के अंत में सभी पदाधिकारियों ने ओमान नारायण तंबोली सहित पूरी टीम को बधाई दी और जिले में हैंडबॉल खेल के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

error: Content is protected !!