IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। शरद पूर्णिमा के शुभावसर पर सोमवार वार्ड की जनता की लंबे समय से लंबित मांग को ध्यान में रखते हुए पार्षद श्रीमती अमृता मोहन सिन्हा की सक्रियता एवं पहल से वार्ड में छतीग्रस्त नालियों, पुलों की मरम्मत एवं नव निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।

इन विकास कार्यों की शुरुआत होते ही स्थानीय नागरिकों में प्रसन्नता की लहर देखी गई। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि बरसात के मौसम में नालियों के क्षतिग्रस्त होने से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती थी, जिससे आम जनजीवन प्रभावित होता था। पार्षद अमृता मोहन सिन्हा ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम प्रशासन से समन्वय स्थापित किया और शीघ्र कार्य आरंभ कराया। इस अवसर पर वार्ड के वरिष्ठजन, समाजसेवी एवं नागरिकगण उपस्थित रहे और पार्षद के कार्यों की सराहना की।

पार्षद अमृता मोहन सिन्हा ने कहा कि “जनता की सुविधा एवं स्वच्छ वातावरण हमारी प्राथमिकता है। वार्ड में अधूरे विकास कार्यों को पूर्ण कर बेहतर मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना हमारा संकल्प है।”

इस पहल से वार्डवासियों को अब स्वच्छ एवं सुगम मार्ग की सुविधा प्राप्त होगी और आने वाले समय में अन्य विकास कार्यों को भी गति दी जाएगी।

error: Content is protected !!