*अंजुमन कमेटी पंडरिया ऑल मुश्लिम वेलफेयर फाउंडेशन दुर्ग संभाग के तत्वधान मे रक्त दान शिविर का हुआ आयोजन l*
कवर्धा। पंडरिया समुदायिक भवन मे अंजुमन कमेटी पंडरिया ऑल मुश्लिम वेलफेयर फाउंडेशन दुर्ग संभाग के तत्वधान मे ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर मे कुल 17 यूनिट रक्तदान हुआ।
इस शिविर मे विशेष रूप से नयी चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति के जिलाध्यक्ष हरीश साहू ने विशेष सहयोग प्रदान करते हुवे सभी रक्तदाताओ को सड़क सुरक्षा हेतु प्रेरित करते हुवे हेलमेट प्रदान कर उनको जागरूप किया साथ ही उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।
नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।
इस शिविर में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित होकर शिविर को कामयाब बनाने में सहयोग किये. ऑल मुस्लिमवेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से हमीदउल्ला खान ने सभी रक्तदाता को प्रमाण पत्र देकर हौसला अफ़ज़ाई किया।

Bureau Chief kawardha

