राजनांदगांव। अखिल भारतीय पुजारी पुरोहित संघ के कार्यालय प्रमुख वैभव निर्वाणी एवं एडी निर्मोही ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अखिल भारतीय पुजारी पुरोहित संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवकुमार निर्वाणी ने अखिल भारतीय पुजारी पुरोहित संघ को गति प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न पदाधिकारियों की घोषणा की है। जो इस प्रकार है- राष्ट्रीय संरक्षक महंत श्री श्री 1008 श्री महंत हरिशंकर दास बृंदावन एवं पंडरिया मंदिर, दुग्धाधारि मंठ के राजेश्री महंत डॉ रामसुंदर दास, महंत देवनाथ दास शास्त्री कवर्धा धनगांव मंदिर, महंत श्याम सुंदर दास कवर्धा पिपरिया मंदिर, महंत गोविन्द दास सहसपुर लोहारा मंदिर, पीएल बैरागी भोपाल हैं।

वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत लक्ष्मी नारायण दास राम मंदिर लांजी जिला बालाघाट, मध्यप्रदेश, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री महाराज प्रेम नारायण बैरागी राम मंदिर भंडारा रोड नागपुर, महाराष्ट्र, राष्ट्रीय महासचिव आचार्य अशोक चतुर्वेदी हरिवंश भगवताचार्य, राष्ट्रीय सचिव लाल जितेन्द्र किशोर वैष्णव छोटे-राजा छुईखदान ने कहा कि शेष पदाधिकारियों एवं कार्यकारणी की घोषणा जल्द ही की जाएगी। पदाधिकारी की नियुक्ति पर संघ के सभी सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
पदाधिकारियों कि नियुक्त से अखिल भारतीय पुजारी पुरोहित संघ में ख़ुशी कि लहर दौड़ गई है। बधाई देने वालों में सर्वश्री गिरधर शर्मा महाराज जगन्नाथ मंदिर जितेंद्र झा दिग्विजय कॉलेज गणेश मंदिर शेखर दुबे दुर्गा मंदिर महेंद्र वैष्णव राजा जमात मंदिर संतोष वैष्णव चंदन शर्मा सृष्टि कॉलोनी मंदिर गोलू मिश्रा हनुमान मंदिर चीखली निखिल वैष्णव शिव धाम लखोली ज्ञानेश्वर वैष्णव खुर्द शिव मंदिर दिलीप दास वैष्णव किला मंदिर राकेश वैष्णव राधा कृष्ण लेबर कॉलोनी मंदिर चंदन दास जी हनुमान मंदिर बड़े जमात मंदिर पुजारी रिंकू दास जी कृष्ण मंदिर के पुजारी मनीष दास जी महावीर मंदिर के पुजारी हालदार दास राकेश वैष्णव राधा कृष्ण मंदिर लीवर कॉलोनी निधि वैष्णव शिव मंदिर विकास नगर ने तथा सामाजिक बंधु राकेश दास वैष्णव संजय वैष्णव संदीप सतीश तिवारी मां दंतेश्वरी मंदिर जमात पर दास वैष्णव किल्लापारा वैष्णव शिव वैष्णव कृष्ण कुमार वैष्णव जितेंद्र वैष्णव सतीश वैष्णव मनोज निर्वाणी बाबा वैष्णव ज्ञानी वैष्णव रोहित वैष्णव धर्म वैष्णव अमर वैष्णो संजीत वैष्णव राजकुमार वैष्णव राम वैष्णव विष्णु वैष्णव शामिल है।


