सेवा पखवाडा दिवस जनपद पंचायत कवर्धा में शिविर का आयोजन
शिविर में नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई- सुषमा गनपत बघेल अध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा द्वारा।
कवर्धाः-सेवा पखवाडा दिवस यह एक कार्यक्रम नही है बल्कि देश को स्वस्थ्य, स्वच्छ एवं जिम्मेदार नगरिको से परिपूर्ण करने का एक राष्टीªय संकल्प है। प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर सें 02 अक्टूबर तक मनाये जाने वाला यह अभियान स्वच्छता ही सेवा विचार मे बदलने का माध्यम है। सेवा पखवाडा 2025 इस भाव को और मजबूत मिली है क्योकि यह वर्ष भारत के आजादी में अमृत महोत्सव व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 75 वर्ष से जुडा है।
इसी तारत्मय में दिनांक 18.09.2025 से दिनांक 27.09.2025 तक जनपद पंचायत कवर्धा में सेवा पखवाडा दिवस के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 71 हिग्राहियों का मुख्यमंत्री पेंशन एवं 02 दिव्यांग हितग्राहियो को निःशुल्क बस पास की स्वीकृति प्रदान की गई एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत शपथ ग्रहण कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में कवर्धा जनपद पंचायत अध्यक्ष सुषमा गनपत बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा- कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएँ ये सरकारी योजनाएँ नागरिकों को, विशेष रूप से निराश्रितों, बुजुर्गों और दिवयांग व्यक्तियों को वित्तीय सहायता प्रदान करती हैं। नशा मुक्ति के संबंध युवाओं को संबोधित करते हुए नशा से दूर रहने और स्वस्थ्य जीवन शौली अपनाने की प्रेरणा दी उन्होने कहा कि युवा पीढी को देश के उज्जवल भविष्य के लिए नशे जैसी बुराईयो से दूर रहना होगा।
इस अवसर पर कवर्धा जनपद अध्यक्ष सुषमा बघेल, सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी छोटूराम वर्मा, रामरूप कौशिक एवं जनपद पंचायत कवर्धा के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण की उपस्थिति रहें।

Bureau Chief kawardha

