*ग्राम सिल्हाटी के गलियों में गंदे व बदबूदार पानी बह रहे*
कवर्धा। ग्राम पंचायत सिल्हाटी वि ख स लोहारा के वार्ड क्रमांक तीन जहां माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय स्थित है वहीं पानी निकासी हेतु पूर्व में नाली निर्माण किया गया था अब वही नाली साफ सफाई और पंचायत प्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते बीच सड़क में गंदे और बदबूदार पानी बहकर स्कूल में घूस रहा है जिससे आम नागरिकों के साथ साथ स्कूली बच्चों को दो चार होना पड़ रहा है इसी मार्ग से गुजर कर लगभग नौ सौ बच्चे हायर सेकंडरी स्कूल पढ़ने जाते हैं फिर भी कोई देखने वाला कहीं नजर नहीं आ रहे,
स्थानीय निवासियों एवं छात्र छात्राओं ने ग्रामीण विकास मंत्री एवं जिला प्रशासन से अतिशीघ्र इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

Bureau Chief kawardha

