राजनांदगांव। अखिल भारतीय पुजारी पुरोहित संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष देव कुमार निर्वाणी, राष्ट्रीय महासचिव आचार्य अशोक चतुर्वेदी हरिवंश, राष्ट्रीय सचिव जीके लाल वैष्णव, प्रदेश संयोजक सौरभ निर्वाणी की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र दास के निर्देशन पर प्रदेश महासचिव डोमन दास वैष्णव के आदेश पर अखिल भारतीय पुजारी पुरोहित संघ के जिला अध्यक्ष तथा परंपरागत राजवंश के पुरोहित दिलीप वैष्णव ने अनूप दास वैष्णव को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। अखिल भारतीय पुजारी पुरोहित संघ पुजारी और पुरोहितों के हक के लिए लड़ाई लड़ेगा और आने वाले दिनों में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन करवाया जाएगा। राजनांदगांव में संगठन को विस्तार देते हुए यह नियुक्ति की गई है। जिला स्तरीय बैठक कर संगठन को और विस्तार दिया जाएगा। अनूप दास वैष्णव को उनकी नियुक्ति पर डोंगरगढ़ बजरंगबली मंदिर के महाराज चंदन दास जी, हनुमान मंदिर पांडाडह बड़े जमात मंदिर पुजारी रिंकू दास जी, कृष्ण मंदिर के पुजारी मनीष दास जी, महावीर मंदिर के पुजारी हालदार दास तथा सामाजिक बंधु एलडी निर्मोही राकेश दास वैष्णव, संजय वैष्णव, संदीप दास वैष्णव किल्लापारा वैष्णव शिव वैष्णव, कृष्ण कुमार वैष्णव, जितेंद्र वैष्णव, सतीश वैष्णव, मनोज निर्वाणी, बाबा वैष्णव, ज्ञानी वैष्णव, रोहित वैष्णव, धर्म वैष्णव, अमर वैष्णव, संजीत वैष्णव, राजकुमार वैष्णव, सोनेट निर्वाणी, राम वैष्णव, विष्णु वैष्णव, निधि वैष्णव, शिव मंदिर ज्ञानेश्वर दास वैष्णव, पार्रिखुर्द शिव मंदिर शर्मा महाराज, जगन्नाथ मंदिर जितेंद्र झा, दिग्विजय कॉलेज गणेश मंदिर शेखर दुबे, दुर्गा मंदिर वैभव निर्वाणी, बाला बाबा मंदिर महेंद्र वैष्णव, राजा जमात मंदिर संतोष वैष्णव, डॉ. रविंद्र द्विवेदी, अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ के युवा इकाई के अध्यक्ष राघवेंद्र दास, महंत नंदकिशोर दास (निर्मोही अखाड़ा), समस्त संत समाज एवं अखिल भारतीय पुजारी पुरोहित संघ के प्रतिनिधिगण ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही इस नियुक्ति पर हर्ष और संतोष व्यक्त किया है।
संत समाज का मानना है कि नियुक्ति से संगठन को नई दिशा, गति और शक्ति प्राप्त होगी तथा सम्पूर्ण मंदिरों के पुजारी-पुरोहित वर्ग की आवाज और अधिक सशक्त होगी।


