IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। जनमानस की समस्याओं का समाधान करने, शासन की योजनाओं का लाभ देने तथा जनता से सीधे संवाद करने छत्तीसगढ़ शासन की पहल सुशासन तिहार 2025 का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और प्रथम चरण में समस्या संबंधी आवेदन देने के लिये वार्डों में आयोजित शिविर में वार्डवासी उत्साह से पहुुंच रहे हैं तथा अपनी समस्या व मांग के संबंध में आवेदन जमा कर रहे हैं। वार्ड क्रमांक 42 राजीव नगर में आयोजित शिविर में प्रधानमंत्री आवास के लिए थोक में आवेदन प्राप्त हुए हैं। पार्षद अमृता मोहन सिन्हा और उनके प्रतिनिधि स्वयं शिविर में उपस्थित रहकर आवेदनों की निराकरण की जानकारी अधिकारियों से ले रहे हैं। साथ ही जिन आवेदन पर कार्रवाई लंबित है, उन आवेदनकर्ताओं को शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया जा रहा है। पार्षद श्रीमती सिन्हा ने बताया कि वार्ड वासियों द्वारा पीएम आवास का लाभ लेने के लिए थोक में आवेदन किया गया है।

इसके अलावा अन्य कई प्रकरण सामने आए जिनका निराकरण तत्काल शिविर में ही किया गया। पार्षद ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर जनमानस को शासन की योजना का लाभ देने उनकी समस्याओं से अवगत होने एवं उनसे सीधा संवाद करने सुशासन तिहार 2025 आयोजित किया जा रहा है। जिसके प्रथम चरण में आवेदन लेने के पश्चात दूसरे चरण में उसका निराकरण किया जायेगा एवं तीसरे चरण में 5 मई से 31 मई तक आयोजित समाधान शिविरों में नागरिकों को समाधान बता उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में लोग उत्साह से आकर अपनी समस्या से संबंधित आवेदन जमा कर रहे है, जिसका प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जायेगा। उन्होंने जनमानस को शासन की योजना एवं शिविर का लाभ लेने अपील की है।

***********

error: Content is protected !!