IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। आज दिनांक 08 अप्रैल 2025 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में स्वास्थ्य विभाग विगत कई वर्षों से कार्यरत मितानिन के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जन प्रतिनिधि बनने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रसस्ति-पत्र देकर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अनील श्रीवास्तव सहायक नोडल अधिकारी(मितानिन कार्यक्रम) द्वारा किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने कहा कि, मितानिन मन के करीब होते है व सभी मितानिन, मास्टर कार्ड होते है। समस्त नव-निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों के साथ समय-समय पर आत्मीयपूर्ण संबंध स्थापित किए जाने हेतु सामुहिक-भोज, बढ़ती हुई गर्मी को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण संरक्षण एवं जल-संरक्षण हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार एवं उचित कदम उठाये जाने हेतु अपील किए है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी.एल.तुलावी ने राष्ट्रीय कार्यक्रम में मितानिनों की अहम भूमिका बताई कार्यक्रम अंतर्गत आगामी दिनों में कायाकल्प आरोग्य मंदिर, आरोग्य मित्र (योग दीदी) स्वास्थ्य शिक्षा मित्र दीदी, स्वस्च्छ एवं स्वस्थ ग्राम पंचायत, स्वस्थ्य नोनी कार्यक्रम, जल कुटी/ जल मंदिर, महिला स्वालंबन युक्त ग्राम, स्वास्थ्य कैम्प के आयोजन पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य सरीता साहू,सरपंच चुनेन्द्री,कीर्ति ,मीना एवं पंच ओमबाई,लता एवं लक्ष्मी ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर ग्राम के विकास एवं स्वस्थ्य छत्तीसगढ़ बनाने का संकल्प लिया।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्री संदीप ताम्रकार ने आदर्श ग्राम पंचायत एवं वार्ड बनाने हेतु प्रेरणादायक उद्बोधन दी। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन प्रियंका साहू जिला समन्वयक मितानिन कार्यक्रम द्वारा किया गया।

 

error: Content is protected !!