IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। विगत दिनों वैष्णव समाज के प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से भेंट मुलाकात की और राजगामी संपदा के अध्यक्ष के रूप में वैष्णव समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग की।

City reporter@राजनांदगांव: बाला बाबा मंदिर में हुआ वैष्णव समाज का होली मिलन समारोह, एक बार फिर सरकार से की राजगामी संपदा में वैष्णव समाज से अध्यक्ष बनाने की माँग…

विदित हो कि लंबे समय से युवा विंग वैष्णव समाज के प्रदेश सचिव तथा भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज निर्वाणी ने शासन प्रशासन के समक्ष यह मांग रखी थी कि राजगामी संपदा वैष्णव समाज की पैतृक संपत्ति मानी जाती है और लंबे समय से वैष्णव समाज में राजगामी संपदा ट्रस्ट का संरक्षण एवं संवर्धन किया है। इसलिए न्याय संगत होगा कि वैष्णव समाज के युवा प्रतिनिधि के रूप में मनोज निर्वाणी को यह महिती जवाबदारी दी जाए। इस संबंध में बात करने पर मनोज निर्वाणी ने कहा कि राजगामी संपदा का उचित रूप से संवर्धन एवं संरक्षण समय की मांग है, अभी तक जितने भी गैर वैष्णव समाज के लोग संपदा के अध्यक्ष बनाए गए उन्होंने संपदा का पूरा ध्यान तो रखा, परंतु संपदा का उचित प्रबंध और संवर्धन का ठोस प्रयास किसी ने नहीं किया। कांग्रेस के शासनकाल में राजगामी संपदा का निरंतर दोहन किया गया। जिस पर वह कड़ी आपत्ति लगा चुके हैं। यदि डॉ रमन सिंह उन्हें अवसर प्रदान करते हैं, तो उनकी प्राथमिकता होगी कि राजगामी संपदा को जिन लोगों ने गलत ढंग से परिभाषित किया है, उनका वह पुनर्मूल्यांकन कर उचित निर्णय लेते हुए राजगामी संपदा की उत्तरोत्तर बढ़ोतरी का निरंतर प्रयास करेंगे।

error: Content is protected !!