IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। आज दिनांक 30/03/2024 को बाला बाबा मंदिर सोनार पारा में छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा के जिला एवं मंडल के समस्त पदाधिकारी का होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन के अवसर पर भगवान बालाजी की पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना के पश्चात होली मिलन मनाया गया। जिसमें जिला एवं मंडल के बैठक में
सर्वसम्मति से राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव लिया गया ।
पूर्व में माननीय पूर्व मुख्यमंत्री ,अध्यक्ष एवं विधायक माननीय डॉ. रमन सिंह एवं सांसद माननीय संतोष पाण्डे से मिलकर समाज के पदाधिकारियों ने मांग पत्र सौंप कर राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष पद के लिए अध्यक्ष वैष्णव समाज के सदस्य को बनाने की मांग की गई थी। समाज लंबे अरसे से मांग करते आ रहे हैं। एक बार फिर सरकार से मांग करते हुए वैष्णव समाज के जन भावनाओं का सम्मान करते हुए वैष्णव समाज से राजगामी संपदा का अध्यक्ष एवं सदस्य बनाने की मांग की गई है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव हुए लगभग डेढ़ साल हो चुके है लेकिन राजगामी संपदा में अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं की गई है। इससे पहले के कार्यकाल में हर बार राजनीति से जुड़े लोगों को अध्यक्ष बनाया जाता रहा है। जबकि वैष्णव राजा एवं उनकी संपत्ति होने के चलते वैष्णव समाज के लोगों को राजगामी का कार्यभार देना उचित समझा जाता रहा है, पिछले 25 वर्षों से वैष्णव समाज इसकी मांग कर रहा है लेकिन सरकार ने अबतक उनकी मांगे नहीं सुनी है। बता दें कि राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र और जिले में वैष्णव समाज की जनसंख्या हजारों में है।

उक्त कार्यक्रम में प्रदेश सलाहकार देव कुमार निर्वाणी जिलाअध्यक्ष संतोष वैष्णव, जिला प्रभारी शिव कुमार वैष्णव, जिला महासचिव संदीप वैष्णव, चंद्रशेखर वैष्णव, महेंद्र वैष्णव, दिग्विजय वैष्णव एवं मंडल अध्यक्ष अनूप दास वैष्णव,उपमंडलेश्वर जागेश्वर दास, सचिव तजेंद्र दास, मंडल संरक्षक मेघदास वैष्णव, मंडल सलाहकार भागवत दास,तुलसी दास, मनोज निर्वाणी,नीरज वैष्णव , जगमोहन दास, सीताराम वैष्णव, गोवर्धन दास, बिहारी दास, चेमन दास, हिमांशु वैष्णव एवं बड़ी संख्या में वैष्णव जन उपस्थित रहे।

********

error: Content is protected !!