*प्रज्ञा ज्ञानोदय केंद्र रक्से से 12 बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा में चयन*
कवर्धा। शासकीय हाई स्कूल बामी में पदस्थ गणित के व्याख्याता त्रिभुवन राम साहू ग्राम रक्से, विकासखंड सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम के निवासी हैं जो कि अपने पदस्थ विद्यालय में पूरी समर्पित भाव से अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए भी अपने व्यक्तिगत जीवन के लिए बचे हुए समय का सदुपयोग ज्ञान दान के रूप में करते आ रहे हैं । विगत कई वर्षों से जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग कराते आ रहे हैं। आॅनलाइन कक्षा के संचालन में श्री साहू का समय – समय पर रक्से के ही नंदकिशोर साहू ( सोनू ) सहयोग प्रदान करते है।
उनकी नि:शुल्क ऑनलाइन क्लास में इस वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा की तैयारी हेतु अंतिम तक लगभग 60 बच्चे नियमित रूप से जुड़ रहे थे। जिनमें से निम्नलिखित 12 बच्चों का चयन छत्तीसगढ़ सहित मध्य प्रदेश के नवोदय विद्यालय में हुआ है-
कबीरधाम जिला से गीतांश साहू,
उर्मी पनिका,(शहरी), तुषार यादव , मयंक साहू, वंदना पटेल व उत्कर्ष तारम,
दुर्ग जिला से डिप्पी सिन्हा व लक्ष्य सिन्हा, बेमेतरा जिला से आहना मिर्जा , बिलासपुर जिला से आदर्श नेताम , बालोद जिला से युक्ति साहू और जिला बालाघाट (म . प्र.) से ऋषभ मरकाम ।
प्रज्ञा ज्ञानोदय केंद्र रक्से के संचालक श्री त्रिभुवन राम साहू जी ने सभी चयनित बच्चों को उनके अथक परिश्रम का सद्परिणाम मिलने पर बहुत-बहुत बधाई व मंगल कामनाएं प्रेषित की हैं और उनसे आशा रखते हैं कि जिस तरह उनने चयन परीक्षा की तैयारी के लिए मेहनत किया उसी तरह यदि निरंतर अपनी पढ़ाई को जारी रखे रहेंगे तो वे बहुत आगे जाएंगे तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करके अपने माता-पिता, गुरुजनों और प्रज्ञा ज्ञानोदय केंद्र का नाम प्रकाशित करेंगे।
जिन बच्चों का चयन नहीं हुआ है, उन्हें भी कहा है कि कृपया वे और उनके पालकगण भी निराश ना होवें। यह तो बच्चों की प्रथम सीढ़ी थी, अभी बहुत से अवसर और हैं। कृपया अपनी कमियों को ढूंढें , उन्हें दूर करें तथा और अधिक मेहनत के साथ अपनी सफलता प्राप्त करने हेतु जुट जाएं। यदि यहां के ऑनलाइन क्लास से आपने पूरी तत्परता से पढ़ाई की हैं, तो प्रज्ञा ज्ञानोदय केंद्र की पढ़ाई निरर्थक नहीं जाएगी। सफलता आपकी कदम चूमेगी। उन्होंने सभी बच्चों के लिए सद्बुद्धि व उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Bureau Chief kawardha