IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*मांग पूरा नही होने से पंचायत सचिवों का आंदोलन अनवरत जारी”*

*कवर्धा। प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के आव्हान पर दिनांक 17/03/25 से विधानसभा घेराव रेली से शुरुआत करते हुए आज दिनांक 24/03/25 को ब्लाक मुख्यालय कवर्धा मे ब्लाक इकाई कवर्धा द्वारा 8वे दिन भी अपने एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण को लेकर अनवरत् हडताल पर बैठे हुए है।*

*सरकार द्वारा सचिवो के साथ बार बार वादाखिलाफी किया जाता रहा है, पंचायत सचिवों का मांग कोई नया मांग नहीं है, यह 30 वर्षों से चला आ रहा है, जो भी सरकार सत्ता में बैठती है पंचायत सचिवों के मांग को दरकिनार कर देती है, वर्तमान भाजपा सरकार की पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा द्वारा 2023 मे कवर्धा जनपद सचिव संघ के धरना स्थल पर आकर तत्कालीन सरकार को कोसते हुए सचिवो के मांग को जायज मानते हुए यदि हमारी सरकार आाती है तो सचिवो के मांग को शीघ्र ही पूर्ण करने हेतू आश्वस्त किया गया था, परंतु वर्तमान में भाजपा सरकार द्वारा इस पर अभी तक कोई पहल नहीं किया गया है सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही दिया गया है।*

*आज धरना स्थल पर सचिव संघ ब्लाक इकाई कवर्धा अध्यक्ष डमरु नाथ योगी, सीमा भास्कर, शेख सफुरूद्दीन राजेन्द्र परिहार, अतूल दिवाकर,कन्हैया सिंह राजपुत, नंदकुमार राजपुत, गयाराम, लक्ष्मण साहू, रतनदाय मानिकपूरी, अशोक वर्मा तथा जनपद के सभी सचिव साथी उपस्थित रहे।*

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!