*गन्ना किसानों को भुगतान, यूरिया की कालाबाज़ारी रोकने सहित 9 सूत्रीय को मांगो को लेकर कलेक्टर के पास पहुँचे किसान कांग्रेसी*
*कवर्धा ज़िला में गन्ना उत्पादक सहित सभी किसानों की स्थिति दयनीय – अभिषेक मिश्रा (प्रदेश अध्यक्ष किसान कांग्रेस)*
*पंडरिया में गन्ना का भुगतान नहीं होने से ,यूरिया की कालाबाज़ारी से किसान परेशान – रवि चन्द्रवंशी प्रभारी ज़िला किसान कांग्रेस*
*भ्रष्टाचारियो को राजनैतिक संरक्षण के चलते दोनों शक्कर कारख़ाना की आर्थिक स्थिति दयनीय – रवि चन्द्रवंशी प्रभारी ज़िला किसान कांग्रेस*
कवर्धा – किसानों को परेशानी न हो इसके लिए कांग्रेस की सरकार ने लगातार पाँच साल काम किया अब विपक्ष में रहकर किसानों के परेशानियों को दुरकरने के लिए संघर्ष कर रहे है ।किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा जी एक दिवसीय कवर्धा दौरे पर आये जिनके द्वारा 9 सूत्रीय माँगो के साथ ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने की माँग किए!
किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि आज कवर्धा ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ के किसान परेशान है कवर्धा में गन्ना किसानों को भुगतान नहीं हो रहा तो महासमूम्द में लो वोल्टेज की समस्या से किसान जूझ रहे है राजस्व प्रकरण की मामले में पूरे प्रदेश के किसान तहसीलदार एसडीएम कार्यालय के चक्कर काट रहे है जो की सिर्फ़ भाजपा सरकार की नाकामी और सही नियत के साथ सरकार नहीं चलाने के कारण है
किसान कांग्रेस के प्रभारी किसान नेता रवि चन्द्रवंशी ने बताया कि आज किसानों के परिवारों में शादी का समय आ चुका है किसान अपने ही गन्ने बेचे हुए राशि के लिए लगातार भटक रहे है , कारख़ाने में भ्रष्टाचार के कारण आज दोनों कारख़ाने डूबने की स्थिति में है, यूरिया खाद की कालाबाज़ारी के कारण किसानों को दुगुनी दाम पर खाद बेचा जा रहा है
ज्ञापन सौंपने आये कांग्रेस के पदाधिकारींयो ने भी आवारा पशुओं से हो रहे नुक़सान के बारे में कुछ ठोस कदम उठाने की बात कही है, साथ ही भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगने की स्थिति में आने वाले समय में कलेक्टर कार्यालय घेराव की चेतावनी भी दिये है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से किसान प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, दीपक पांडे, लालजी चन्द्रवंशी,रवि चन्द्रवंशी,अशोक ठाकुर, आकाश केशरवानी,शीतेश चन्द्रवंशी,पलेश्वर चंद्राकर,मनोज राजपूत, सुषेन चन्द्रवंशी,चेतन वर्मा,भोला चन्द्रवंशी,मानिकांत त्रिपाठी,कृष्णा साहू, भक्कू यादव, दीपक ठाकुर, चंद्रप्रकाश, आनंद,तुकेश्वर, प्रदीप ,राहुल रुपेश,सहित किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Bureau Chief kawardha