ड्रोन दीदी, पैड वुमन, पद्मश्री फुलबासन यादव सहित अन्य महिलाओं का हुआ सम्मान
राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ राजपूत महिला महासभा और पद्मावत महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को आयोजित महिला दिवस के कार्यक्रम पर समाज के अलग-अलग क्षेत्र में लोक कल्याण का कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया. इस अवसर पर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राजपूत समाज के योगदान पर भी चर्चा की गई. महिलाओं के सशक्त होने की दिशा में काम करने के लिए लगातार राजपूत समाज ऐसे आयोजन करते आ रहा है. जिससे समाज की महिलाओं को प्रेरणा मिले और वह सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ सके.
महिला दिवस के अवसर पर महाराणा प्रताप भवन में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दुर्ग महापौर अलका बाघमार शामिल हुई. वही विशेष अतिथि के रूप में महिला सशक्तिकरण के लिए जाने जाने वाली पद्मश्री फुल भूषण यादव भी मौजूद रहीं. कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव उपाध्यक्ष किरण साहू, पूर्व महापौर हेमा देशमुख सहित समाजसेवीका श्रीमती करुणा यादव भी मौजूद रहीं. इस दौरान दुर्ग महापौर अलका बाघमारा ने कहा कि आज समाज में महिलाओं को हर मंच पर सम्मान मिल रहा है महिलाएं केवल अपने आत्मसाहस को जागृत करें और समाज कल्याण के लिए हर स्तर पर आगे आए उन्होंने छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा के महिला विंग द्वारा किए जा रहे कार्यों की काफी सराहना की और कहा कि समाज महिलाओं को हर संभव मदद के लिए प्रयास कर रहा है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ राजपूत महिला महासभा अध्यक्ष सुषमा सिंह ने कहा कि राजपूत समाज हर वर्ग के महिलाओं को लेकर चल रहा है और महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है.
फूलबासन ने बताई अपने संघर्ष की कहानी
कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को पद्मश्री फुलबासन यादव ने अपने संघर्ष की कहानी बताते हुए कहा कि चार बकरियां लेकर वह महिला सशक्तिकरण की राह में चल पड़ी थी और आज उनके पीछे महिलाओं का कारवां चल रहा है. उन्होंने बताया कि 2000 से अधिक महिला समूहों के जरिए उन्होंने महिलाओं को सशक्त करने का काम किया है. महिलाओं से वह खेती किसानी से लेकर मल्टीपल प्रोडक्ट बनाने तक का काम लें रहीं हैं. जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार आया है.
दिव्यांग ममता बनी महिलाओं के लिए मिसाल
कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंची दिव्यांग ममता चंद्रवंशी जिन्होंने अब तक की 2000 से अधिक महिलाओं को सशक्त बनाया है.वे स्वयं दिव्यांग है. लेकिन, इसके बाद भी उन्होंने अपने आप को कभी निराश नहीं होने दिया. महिला सशक्तिकरण के लिए मिसाल बनी और आज 2000 से अधिक महिलाओं के लिए उन्नति के द्वारा उन्होंने खोल दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने भेंट किया ड्रोन आज 800 एकड़ पर करती है आधुनिक खेती
ड्रोन से खेती करने के लिए मशहूर कविता निषाद ने बताया कि मुख्यमंत्री से उपहार स्वरूप ड्रोन मिलने पर उन्होंने इसका इस्तेमाल खेती किसानी में आधुनिक तकनीक के लिए किया और वह 800 एकड़ के रकबे की खेती कर रही हैं. जहां उन्होंने नई तकनीक का इस्तेमाल किया है. महिलाओं को नई तकनीक से अवगत कराते हुए आज वह ड्रोन से ही 800 एकड़ की खेती में दवाई छिड़काव और देखरेख का काम कर रही है. जिससे उन्हें कमाई भी हो रही है और साथ ही उनसे जुड़ी महिलाओं को भी आर्थिक रूप से काफी फायदा हो रहा है.
चोला माटी के राम… और पंडवानी ने बांधा समां
लोक संस्कृति कला को पूरे देश सहित विदेशों में भी पहचान दिलाने वाली पूनम विराट ने भी आयोजन में शिरकत की. जहां उन्होंने अपना मशहूर गीत चोला माटी के राम… गाकर आयोजन में चार चांद बिखेर दिए. उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए महिलाओं से अपने अच्छे बुरे अनुभव साझा किए और बताया कि खराब समय में भी महिलाएं हौसला रखें. उन्होंने कहा कि हर परिस्थिति में महिलाएं अपने लक्ष्य से पीछे ना हटे. लगातार परिश्रम करते रहने पर ही सफलता हासिल होती है. कार्यक्रम में तीजन बाई की शिष्या कविता निषाद ने भी पंडवानी गीत गाकर लोगों का मन मोह लिया.
सम्मानित हुई प्रतिभाएं
कार्यक्रम में ड्रोन दीदी शांति विश्वकर्मा, ममता चंद्रवंशी और पूर्णिमा साहू, पुन्या सिन्हा, एलिजा,सुनीता पोर्ते, साधना संगीता, लक्ष्मी गंधर्व, तरुण साहू, पूनम विराट, तरुणा सिन्हा ,पुष्पा सिन्हा ,कविता निषाद , ममता चंद्रवंशी , डॉ हरप्रीत गरेचा साधना ,संगीता,लक्ष्मी गंधर्व , डॉ विधि मोदी श्वेता शर्मा , डॉ कविता,रचना ,सोनल बाजपेयी,एकता अग्रहरि , शालिनी चितलांग्या और इसके साथ ही कई महिला मंडल जागृति महिला मंडल ,श्याम सेवा महिला मंडल ,ओ कान्हा महिला मंडल,विमलेश वरीय सहायता समूह, कामाख्या देवी स्व सहायता समूह ,जय माँ कर्मा ग्रुप साहू समाज ,प्रतिभा स्वयं सहायता समूह, रीना ठाकुर ,सनातन धर्म परिवार,कस्तूरबा महिला मंडल आदि का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा अध्यक्ष सुषमा सिंह महासचिव अर्चना सिंह परिहार, कनकलता सिंह, अनामिका सिंह, रश्मि सिंह, रेखा सिंह, सुनीता सिंह,स्वाति चौहान, नीमा राजावत, सूर्यबाला, सुधा पंवार,रेखा सिंह, सौम्या राठौड़, रश्मि भारद्वाज, प्रिया सिंह ,संजू सिंह ,अंजू सिंह ,शीला चौहान ,अंचला ठाकुर ,स्वाति ,छाया ठाकुर ,माधुरी ठाकुर,आभा चौहान,रीना सिंह,निशा सेंगर सहित अन्य उपस्थित रहे.
