एक्स रिपोर्टर न्यूज़ । राजनांदगांव
आबकारी विभाग के पूर्व प्लेसमेंट कर्मी अमित मिश्रा मामले में सिलसिलेवार पड़ताल और सूचना का अधिकार के तहत प्राप्त दस्तावेजों से नित नए खुलासे हो रहे है। बीते महीने में दुर्ग संभागीय उड़नदस्ता टीम ने मामले की जांच की थी जिसमें शासकीय शराब दुकान में कार्य करने वाले प्लेसमेंट कर्मचारियों के बयान से यह पुष्ट हुआ कि अमित मिश्रा उनसे दबाव पूर्ण हर महीने राशि की वसूली किया करता था। कॉल रिकॉर्ड ऑडियो क्लिप में भी अमित मिश्रा की आवाज की पुष्टि की गई। इसके बावजूद विभाग द्वारा अमित मिश्रा के खिलाफ किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। उल्टा मामला दबाने के लिए राजनांदगांव, खैरागढ़ और मोहला जिला आबकारी अधिकारियों ने वर्तमान में अमित मिश्रा के कार्यरत नहीं होने का हवाला दे दिया।
बयान बदलने शिकायतकर्ताओं पर बनाया दबाव, नहीं मानने पर करवा दी नौकरी से छुट्टी
अमित मिश्रा मामले में अब तक हमारी ओर से की गई पड़ताल में महत्वपूर्ण जानकारी यह सामने आई कि मिश्रा के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें की जा रही थी, लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ कर मामले को दबाया जाता रहा है इसके लिए शिकायतकर्ताओं पर दबाव बनाकर उनसे बयान बदलवाए गए, जिन कर्मचारियों ने ऐसा करने से मना किया गया उन्हें प्लेसमेंट नौकरी से ही बाहर करवा दिया गया।
*********
