*धान खरीदी के पहले सफ्ताह में साय सरकार की सांस फूलने लगी – रवि चंद्रवंशी*
*धान का एक मुस्त 3100 रुपये देने के वायदे से पीछे हट गई भाजपा सरकार- रवि चंद्रवंशी*
*डबल इंजन की सरकार किसानों को धान का बारदाना उपलब्ध कराने में फैल – रवि चंद्रवंशी किसान कांग्रेस नेता*
पंडरिया/कवर्धा – प्रदेश में 14 नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ हुआ है जिसके बाद पिछले 15 दिनों में ही अव्यस्था का आलम देखने को मिलने लगा है किसानों को बारदाना उपलब्ध नहीं कराने के कारण 40 से 50 रुपये प्रति बोरे की दर से बिचौलियों से बारदाना खरीदने किसान मजबूर दिखाई दे रहे है वही दूसरी ओर जिन किसानों ने पहली सफ्ताह में धान बेचा है उनको 3100 रुपये की जगह लगभग 2300 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान किया गया है।
किसान कांग्रेसी नेता रवि चंद्रवंशी ने बताया कि धान खरीदी के पहले सफ्ताह से ही साय सरकार की सांस फूलने लगी है जिसका जीवंत उदाहरण है कि किसानों को कथित डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी बारदाना उपलब्ध नही करा पा रहे है साथ ही चुनावी वायदे में धान का एक मुश्त3100 रुपये देने के वायदे भी झूठे साबित हो रहे है आज किसानों को लगभग 2300 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है जिससे किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं जो कि स्पष्ट रूप से दिखाता है कि भाजपा की सरकार धान खरीदी के मामले पर विफल हो गई है
रवि चंद्रवंशी ने कहा कि हमारे जिले में दोनों विधायक अपने आप की किसान व जन हितैषी बताते है आज किसान हितेषी बनने का सही समय है दोनों विधायको को सुसायटी में जाकर किसानों से मिलना चहिये और अपनी विफलता बताते हुए अन्न दाताओं को परेशान करने, बारदाना उपलब्ध नही करने के लिए माफी मांगनी चहिये।

Bureau Chief kawardha