IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

एक्स रिपोर्टर न्यूज़ । राजनांदगांव

स्वास्थ्य विभाग दवा खरीदी घोटाला मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और सचिव से की गई है। शिकायतकर्ता भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज निर्वाणी ने कहा कि शिकायत के बाद भी यदि कार्रवाई नहीं की जाती तो मामले को लेकर बिलासपुर हाईकोर्ट में पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (पीआईएल, जनहित याचिका) फाइल की जाएगी। प्रक्रिया को गति देने के लिए अधिकारियों से सूचना के अधिकार के तहत जवाब मांगा गया है।

Health reporter@राजनांदगांव: दवा खरीदी मामला; कच्चे NOC के जरिए साख बचाने की नाकाम कोशिश मगर दस्तावेज कर रहे कूटरचना का पर्दाफाश, स्टोर प्रभारी से लेकर अधिकारी सब कटघरे में, फिर भी सीएमएचओ ने कहा- गुड फेस में सब चलता है…

 

श्री निर्वाणी ने मुख्यमंत्री को किए गए शिकायत में बताया कि राजनांदगांव स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीते वर्षों में दवा और मेडिकल सामग्री की खरीदी में जमकर गड़बड़ी की गई है। तत्कालीन स्टोर प्रभारी द्वारा भंडार क्रय नियम को ताक पर रखकर L1 फर्म के बजाय आठवें नंबर की एजेंसी को क्रय आदेश देकर मनमाने खरीदी की गई। सूचना का अधिकार के तहत प्राप्त दस्तावेजों से गड़बड़ी उजागर हो चुकी है। इस मामले को लेकर लगातार समाचार का प्रकाशन और प्रसारण किया गया है।

Health reporter@राजनांदगांव: स्वास्थ्य विभाग ने की RTI अपील प्रकरण में कूटरचना, सुनवाई में दर्ज नहीं किया अपीलार्थी का बयान, गड़बड़ी छुपाने दिया एक तरफा फैसला…

इसके बाद भी स्थानीय अधिकारी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री और सचिव से मामले की जांच करवा कर संबंधित कर्मचारी और अधिकारी के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की है। श्री निर्वाणी ने बताया कि इस मामले में कर्मचारियों के अलावा जिम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत की जानकारी सामने आई है। मांग अनुसार कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है। कार्रवाई नहीं होने की स्थिति पर जुटाए गए सभी सबूत और दस्तावेजों के साथ बिलासपुर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की जाएगी।

********

error: Content is protected !!