दोस्त के साथ नदी में नहाने गए 11 वी के छात्र की डूबने से मौत
परपोड़ी थाना के ग्राम सोनपांडर की घटना
गांव के सुरही नदी में बने पुल में नहाने गया था मृतक
फोटो:01 मृतक अक्षय यादव
फोटो 02 नदी में रेस्क्यू करते टीम के जवान
बेमेतरा: 14 सितम्ब:- साजा ब्लॉक के परपोड़ी थाना से 10 किमी दूर ग्राम सोनपांडर में नदी में नहाने गए एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह 8:30 बजे की है। मृतक अपने दोस्त के साथ नदी में नहाने गया हुआ था। जहाँ नदी के तेज बहाव में आकर डूबने से उनकी मौत हो गई।
परपोड़ी थाना प्रभारी अंजोर सिंह चतुर्वेदी ने बताया कि ग्राम सोनपांडर स्थित सुरही नदी के पुल में मृतक अक्षय यादव पिता रवि यादव उम्र (18) साल निवासी सोनपांडर अपने दोस्त तोरण निषाद के साथ नहाने गया हुआ था। इस दौरान तोरण ने पुल के नजदीक नदी में छलांग लगाई। वही अक्षय ने नदी के गहरे हिस्से में छलांग लगाया। जिससे वह पानी के तेज बहाव में बह गया। कुछ देर तक युवक के बाहर निकलने इंतजार करते रहे। लेकिन युवक के नदी से बाहर नहीं आने पर उनके साथी ने परिजनों को सूचना दी। सूचना पर रेस्क्यू टीम नदी में युवक की तलाश में जुट गई। लेकिन युवक का पता नहीं चल सका। गोताखोरों ने दूर तक खोजबीन करते रहे लेकिन युवक का शाम 6 बजे तक सुराग नहीं मिल पाया।
11 वी का छात्र था मृतक अक्षय
परपोड़ी थाना प्रभारी अंजोर सिंह चतुर्वेदी ने बताया मृतक युवक कक्षा 11 वी का छात्र था। जो गांव से थोड़ी दूर हायर सेकेण्डरी भटगांव में पढ़ाई करता था। इधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी चतुर्वेदी ने बताया कि शाम तक युवक का शव नहीं मिला पाया है। दूसरे दिन फिर से रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा।
