IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

तेज बहाव के बावजूद पुल पार कर रही थी मां बेटी, डूबने से बेटी की मौत 24 घंटे बाद भी नहीं मिला शव

परपोड़ी में इलाज कराने के बाद भाई व मा के साथ घर लौट रही थी तभी हुआ हादसा

ग्रामीणों ने नदी में कूदकर बचाई मृतका की माँ की जान

परपोड़ी थाना के नवागांवखुर्द की घटना

फोटो 03 नदी में रेस्क्यू करते पुलिस के जवान

बेमेतरा: 14 सितंबर :- बेमेंतरा जिले के परपोड़ी थाना अंतर्गत नवागांवखुर्द में पुल पार करने के दौरान पानी के तेज बहाव में आने से महिला की नदी में डूबने से मौत हो गई। जिस समय महिला पुल के ऊपर से गुजर रही थी। पानी का बहाव कम था। अचानक जलस्तर बढ़ गया। इस दौरान महिला का पैर फिसल गया और वह नदी के तेज बहाव में चली गई। जहां डूबने से उनकी मौत हो गई। घटना सोमवार 13 सितंबर को शाम 6:30 बजे की है।
परपोड़ी थाना प्रभारी अंजोर सिंह चतुर्वेदी ने बताया कि कवर्धा जिले के सहसपुरलोहारा थाना के ग्राम दलसाटोला निवासी मृतका पुष्पा बाई पति रमेश उम्र(32) साल परपोड़ी में इलाज कराने आई हुई थी। जहाँ वह अपने भाई और मा के साथ घर लौट रही थी। पुल के ऊपर से पानी का बहाव ज्यादा होने पर बाइक को नदी किनारे छोड़कर माँ बेटी पुल को पार कर रही थी। इसी दौरान पानी के तेज बहाव में महिला का पैर फिसलने से नदी के गहरे हिस्से में चली गई। बेटी का बचाने के प्रयास में उनकी माँ भी नदी में गिर गई।

ग्रामीणों की मदद से बची मृतका की माँ की जान

आसपास के लोगों ने महिला को नदी में डूबते देख तत्काल मदद के लिए नदी में छलांग लगाई। जहां महिला की माँ को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकालकर उनकी जान बचा ली। लेकिन उनकी बेटी का पता नहीं चल पाया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परपोड़ी थाना में दी। रात हो जाने के कारण रेस्क्यू नहीं किया जा सका।

 

24 घंटे बाद भी नहीं मिला महिला का शव, रेस्क्यू टीम लौटी

पुलिस के मुताबिक पुल में ऊपर से पानी के तेज बहाव होने के बावजूद महिला पुल को पार कर रही थी। इसी दौरान तेज बहाव में मा बेटी आ गई। परपोड़ी थाना प्रभारी अंजोर चतुर्वेदी ने बताया कि सोमवार रात 8 बजे थाने में महिला की डूबने की सूचना मिली। रात होने के कारण रेस्क्यू नहीं किया जा सका। दूसरे दिन सुबह 7 बजे स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू टीम द्वारा नदी में महिला को ढूढ़ने पहुँचे। लेकिन मंगलवार देर शाम तक महिला का पता नहीं चल पाया। इसी दौरान रेस्क्यू टीम को नदी में नहाने गए एक बच्चे की डूबने की खबर मिली। जहां टीम महिला को ढूढ़ने की बजाय छोड़कर टीम बच्चे को बचाने चली गई। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी महिला के शव का पता नहीं चल पाया है।

लापरवाही : नदी किनारे नहीं लगाए संकेतक सूचक बोर्ड

इधर विभाग की लापरवाही भी सामने आई है। जिम्मेदारों ने नदी किनारे संकेतक बोर्ड नहीं लगाया गया है। जिससे लोग पुल में पानी के तेज बहाव के बावजूद पार करने पहुँच रहे है। सोमवार से जिले में जमकर बारिश हो रही है। जो मंगलवार को भी दिनभर जारी रही। मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए रायपुर समेत कई जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही आने वाले एक दो दिनों के भीतर जमकर बारिश की संभावना जताई हैं। जलस्तर को बढ़ते देख लोगों को नदी नाले, पहाड़ी क्षेत्रों के आसपास नहीं जाने की सलाह दी गई है। बावजूद लोग नदी में पुल के ऊपर से बहते पानी के तेज बहाव में पुल पार कर जोखिम उठा रहे है। वही बच्चे नदी में बाढ़ के बावजूद नहाने पहुँच रहे है।

 

error: Content is protected !!