राजनांदगांव। हाल ही मे स्वास्थ्य विभाग मे हुए भर्ती क्रमांक /डी एम एफ /2024/5523 के अनुसार विभिन्न पदों पर भर्ती लिया गया है जिसमे मेडिकल लैब टेक्नीशियन की भी भर्ती ली गई जो कि पूरी तरह से गलत और आपत्तिजनक है। यह आरोप CMLT प्रशिक्षित युवाओं ने लगाया है। इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर और सीएमएचओ से की गई है।
शिकायतकर्ता प्रमेन्द्र, टिकेश्वर और कौशल ने बताया कि उक्त भर्ती में एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स (CMLT) वालो के साथ भेदभाव किया गया है, मेडिकल लैब टेक्नीशियन के पद के लिए प्राथमिकता का क्रम BMLT DMLT और अंत मे CMLT को दिया गया है जो कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित पैरामेडिकल कोर्स के तहत प्रशिक्षण करने वाले हजारों बेरोजगार घूम रहे योग्य युवक युवतियों के साथ अन्याय है।
क्योंकि CGDME द्वारा राज्य मे सिर्फ एक वर्षीय पैरामेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स(CMLT) ही संचालित की जा रहीं हैं, डिग्री और डिप्लोमा कोर्स संचालित नहीं करायी जाती है। वहीं दूसरे राज्य के यूनिवर्सिटी से लोग BMLT DMLT पैसे के बदोलत, बिना प्रशिक्षण केंद्र जाए, सिर्फ परीक्षा मे बैठकर मनमाने अंक अर्जित कर रहे हैं, ऐसे मे बिना प्रशिक्षण लिए टेक्नीशियन जांच कैसे लगाएगा ये संदेह वाली बात है, जबकि CMLT वाले पूरी ईमानदारी से पूरे 1 वर्ष मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पतालों में ट्रेनिंग करके प्रायोगिक परीक्षा सहित लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, ऐसे मे CMLT वालो के लिए भर्ती मे चयनित होना संशय का विषय बना हुआ है, 01 वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ में सभी संविदा भर्ती में CMLT वाले को ही प्राथमिकता मिलता था अब कुछ दिन से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा भर्ती पर BMLT और DMLT वालों को ही प्राथमिकता दिया जाता है। जो की पूर्णतः अनुचित है, यदि ऐसा हाल रहा तो छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित पैरामेडिकल कोर्स यानी CMLT करने वाले सभी छात्र जीवन भर बेरोजगार रह जाएँगे। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कराए जा रहे एक वर्षीय पैरामेडिकल (CMLT) को बंद कर देना चाहिए। क्योकि जब इस कोर्स को मान्यता ही नहीं दिया जा रहा है तो इस कोर्स को करने के बाद बच्चों का भविष्य अंधकार में ही रहेगा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित पैरामेडिकल कोर्स से उत्तीर्ण हुए लैब टेक्नीशियन का भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
वर्तमान मे हुए स्वास्थय विभाग की भर्ती को रद्द करके नए सिरे से भर्ती लेने और CGDME से प्रशिक्षण प्राप्त किए CMLT प्रशिक्षणार्थियों को पहले प्राथमिकता देने के उद्देश्य से CMLT प्रशिक्षणार्थियों द्वारा जिला प्रशासन और मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।
