IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 27 अक्टूबर। लखोली के कई क्षेत्रों में पानी नही आने व कम पानी आने की शिकायत प्राप्त हो रही थी, जिसका निरीक्षण करने निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता आज सुबह अधिकारियोें के साथ कंचनबाग, जनता कालोनी में पैदल भ्रमण कर लोगों से रूबरू हो पानी सप्लाई के संबंध में चर्चा किये तथा अधिकारियों को व्यवस्था दुरूस्त करने निर्देश दिये।
लखोली क्षेत्र के जनता कालोनी तथा आस पास कम पानी आने की प्राप्त शिकायत के आधार पर आयुक् श्री गुप्ता ने क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से जानकारी ली, लोगों ने कहा कि जनता कालोनी ठीक से पानी नहीं आ रहा है, आयुक्त ने उनकी बातों को सुन, पार्षद श्री मनीष साहू व श्री गप्पू सोनकर से चर्चा कर कंचन बाग टंकी का निरीक्षण कर कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके से कहा कि पानी नही आने व कम आने के कारणों की जॉच करे, टंकी पूरी भरने के पश्चात पानी सप्लाई करे, वाल्वमेन को चेतावनी देने कहा। उन्होंने कहा कि जिन जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या है, वहॉ पाईप लाईन की जॉच कर निराकरण करे। उन्होंने टाका घर पहुच  जल विभाग सहित मोटर विद्युत के कर्मचारियों की जानकारी ली तथा प्रभारी से कहा कि सभी कर्मचारी समय में उपस्थित होकर फिल्ड मंे जावे और शिकायतो का प्राथमिकता से निराकरण करे।
आयुक्त ने लखोली क्षेत्र में साफ सफाई का जायजा लेकर स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा से कहा कि श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में संक्रामक बिमारी फैलने की आशंका को ध्यान में रखते हुये पर्याप्त साफ सफाई कराया जावे, दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखकर सभी कर्मचारी उपस्थित रहे और निर्धारित समय तक साफ सफाई करना सुनिश्चित करे। निरीक्षण के दौरान उप अभियंता श्री अनुप पाण्डे, स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव, जिला समन्वयक एसबीएम श्री देवेश साहू व श्री कीर्तन साहू सहित जल व स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।

You missed

error: Content is protected !!