IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। स्थानीय जमात पारा स्थित भगवान श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर में 27 अक्टूबर रविवार को श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव जी की अध्यक्षता में कायस्थ समाज की मासिक मीटिंग रखी गयी थी, जिसमें समाजहित को लेकर कई अहम फैसले लिए गए।
कायस्थ समाज के सचिव राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि मीटिंग में उपस्थित कायस्थ समाज के वरिष्ठ संरक्षकगण, पदाधिकारीगण तथा विशेष आमंत्रित सदस्यों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि कायस्थ समाज का सबसे विशिष्ट त्यौहार यानि भाईदूज महापर्व को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा, तिथि के अनुसार आगामी 03 नवंबर रविवार यमद्वितीया के दिन अपराह्न 04 बजे भगवान श्री चित्रगुप्त मंदिर में विद्वान् पंडित जी के द्वारा हवन – पूजन किया जाएगा, तत्पश्चात छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिशन के उपाध्यक्ष श्री रमेश श्रीवास्तव जी का सामाजिक सम्मान किया जाएगा, इसी क्रम में संध्या महाआरती के बाद ईष्टदेव की भोग एवं महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।
समाज द्वारा सर्वसम्मति से लिए गए अन्य फैसले के अंतर्गत कायस्थ सभा राजनांदगांव के वित्तीय लेन – देन हेतु संचालित बैंक अकाउंट को पुनः सक्रिय करते हुए सभी प्रकार के लेन – देन का निस्तारण किया जायगा, बैंक अकाउंट के हस्ताँतरण की कार्यवाही वरिष्ठ संरक्षक श्री सुरेंद्र श्रीवास्तव जी के मार्गदर्शन में सुनिश्चित किया जाएगा। इसीप्रकार रिद्धि – सिद्धि कालोनी स्थित कायस्थ भवन को बाहरी लोगों के लिए 4 हजार रुपए प्रतिदिन किराये तथा 800 रु सफाई खर्च सहित 20 रु प्रति यूनिट के हिसाब से तय किया गया है। वहीं कायस्थ समाज के स्थायी सदस्यों के लिए प्रतिदिन दिन का किराया निर्धारित राशि से आधी कीमत रखी गयी हैं।
एक अन्य फैसले के अंतर्गत समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव जी ने मीटिंग के दौरान बताया कि समाज के एक व्यक्ति द्वारा गलत उद्देश्य से व्यक्तिगत शासकीय गोपनीय दस्तावेज को कालोनी के व्हाट्सअप ग्रुप में वायरल किया गया जिससे उसे मानसिक आघात लगने के साथ – साथ प्रतिष्ठा पर विपरीत असर पड़ रहा हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए समाज ने यह निर्णय लिया हैं कि सम्बंधित व्यक्ति को सामाजिक पत्र के माध्यम से स्पष्ट कारण एवं जवाब पुछा जाय। स्पष्ट जवाब ना आने पर कानूनी मानहानि मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मीटिंग में वरिष्ठ संरक्षक श्री कृष्णा गुरूजी, वरिष्ठ संरक्षक श्री सुरेंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ संरक्षक श्री रोहणी कांत श्रीवास्तव, वरिष्ठ संरक्षक श्री आनंद श्रीवास्तव, श्री राजेश श्रीवास्तव, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री आदेश श्रीवास्तव, श्री गणेश लाल श्रीवास्तव, श्री अखिलेश श्रीवास्तव, डॉ. रत्नेश श्रीवास्तव, श्री अतुल श्रीवास्तव, श्री कर्णकान्त श्रीवास्तव, श्री गौरव श्रीवास्तव उपस्थित थे।

You missed

error: Content is protected !!