राज्य स्तरीय एवं अखिल भारतीय पुरस्कार हेतु 25 सितम्बर तक नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित
राजनांदगांव 13 सितम्बर 2021। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार अंतर्गत पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान एवं यतियतन लाल सम्मान तथा अखिल भारतीय पुरस्कार अंतर्गत महाराजा अग्रसेन सम्मान के लिए नामांकन प्रस्ताव 25 सितम्बर 2021 तक आमंत्रित किया गया है। राज्य शासन द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार अंतर्गत पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान एवं यतियतन लाल सम्मान के लिए एक व्यक्ति या एक संस्था तथा अखिल भारतीय पुरस्कार अंतर्गत महाराजा अग्रसेन सम्मान के लिए एक व्यक्ति को पुरस्कृत किया जाता है। पुरस्कार (सम्मान) हेतु योग्य एवं पात्र संस्था व व्यक्ति निर्धारित तिथि तक जिला कार्यालय राजनांदगांव के कक्ष क्रमांक 94 में नामांकन प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत कर सकते हैं।
