राजनांदगांव : कलेक्टर ने मुक्तिबोध संग्रहालय एवं सृजन संवाद भवन के रखरखाव एवं प्रबंधन को सुदृढ़ करने जिले के साहित्यकारों, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों की ली बैठक
- कलेक्टर ने मुक्तिबोध संग्रहालय एवं सृजन संवाद भवन के रखरखाव एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय को सौंपा
- भवन की लाईटिंग, रंग-रोगन तथा मरम्मत के लिए नगर निगम के अधिकारियों को दिए निर्देश
राजनांदगांव 13 सितम्बर 2021। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने मुक्तिबोध संग्रहालय एवं सृजन संवाद भवन के रखरखाव एवं प्रबंधन को सुदृढ़ करने जिले के साहित्यकारों, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि मुक्तिबोध संग्रहालय एवं सृजन संवाद भवन जिले की धरोहर है, जिसका रखरखाव बेहतरीन तरीके से होना चाहिए। उन्होंने इसके रखरखाव एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय को सौंपा। उन्होंने भवन की लाईटिंग, रंग-रोगन तथा मरम्मत के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नाचा एवं विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भवन के निकट स्थित ओपन थियेटर का उपयोग कर नगर में परफार्मिंग आर्ट को बढ़ावा दिया जाए। यहां साहित्य तथा सांस्कृतिक गतिविधियां एवं संगोष्ठी होनी चाहिए। इसके लिए साहित्यक विचारधारा से जुड़े लोगों की समिति बनाएं और इसके लिए कार्य करें। जिससे जिले में साहित्यक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में गतिशीलता आएगी और नागरिक इनसे जुड़ सकेंगे। बैठक में वरिष्ठ साहित्यकार व इतिहासकार श्री गणेश शंकर शर्मा, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. बीएन मेश्राम, विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर मुनिराय, विभागाध्यक्ष डॉ. चन्द्रशेखर शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार श्री सुशील कोठारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
