कृमि से छुटकारा सेहदमंद भविष्य हमारा
राजनांदगांव 13 सितम्बर 2021। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार जिले में 1 से 19 वर्षीय बालक, बालिकाओं को कुल 6 लाख 69 हजार 086 बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेण्डाजोल का सेवन मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा स्कूलों में खिलाया जाएगा।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लखोली में बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाकर आज कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में चेयरमेन स्वास्थ्य विभाग श्री गणेश शंकर पवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, नोडल अधिकारी डॉ. बी. एल. तुलावी, चिकित्सा अधिकारी लखोली डॉ. रौशन कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे, श्री विकास रौठार, श्री प्रणय शुक्ला, श्री अखिलेश सिंह सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित थे।
