IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*धार्मिक स्थल में राजनीति बंद कर, गांव में शांति बहाल करे- राजा खड़गराज सिंह*

 

*” ऐसी बानी बोलिये, मन का आपा खोय*
*औरन को शीतल करै, आपौ शीतल होय”*

कवर्धा। ग्राम कामठी में दो समाजो के बीच चल रहे धार्मिक विवाद में राजा खड़गराज सिंह जी ने शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की और विवाद बढ़ने जैसे बयान देने से बचने की सलाह दी है, उन्होने कहा कि कबीरधाम शांति का टापू है और यहां के लोग शांतिपूर्ण तरीके से रहने में विश्वास रखते है ऐसे में कामठी में हुए दो पक्षो में विवाद को प्रशाशन जल्द सुलझा ले, गांव में सभी पक्षो का मंदिर जैसे पवित्र स्थल में सभी का सामान्य अधिकार होता है ऐसे में किसी एक पक्ष का एकाधिकार होना या दावा करना पूर्णतः गलत है, और किसी पक्ष विशेष को विधर्मी बोलना सरासर गलत है कवर्धा धर्म की नगरी है ऐसे में किसी समाज विशेष के लोगो को विधर्मी कहना अनुचित है और किसी समाज विशेष को आहत पहुचे ऐसे बयानों से बचना चाहिए और हम श्री कैलाश शर्मा जी एवं राम कुमार यादव जी से भी अनुरोध करते है कि ऐसे वकतव्य देने से बचे जिसे समाज विशेस को आहत पहुचे, कबीरधाम जिले में सर्व समाज राजपरिवार से जुड़ा है और यहां सभी हमारे अपने है ऐसे में अपने घर मे हुए किसी विवाद को राजनीतिक रंग देना सही नही होगा, हम प्रशासन से अनुरोध करते है दोनों पक्ष को सामने बैठा कर इस मामले को हल करे और इसका राजनीतिकरण करने वाले भी सचेत रहे और तनाव की स्थिति निर्माण ना करे।

और हम पुनः सभी से अनुरोध करते है कामठी या अन्य किसी भी स्थान में ऐसे किसी भी विवाद को शांति से बैठ के शांतिपूर्ण तरीके से सभी समाज को साथ लेकर निराकरण करे और शांति व्यवस्था बनाये रखने में अपना योगदान दे।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!