IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव: आज दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय तम्बाकू नियत्रंण कार्यक्रम हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक जिलाधीश महोदय श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में ली गई हैं। जिसके अंतर्गत कलेक्टर महोदय द्वारा तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता लाने के प्रति एवं कोटपा एक्ट 2003 के प्रवधानों का परिपालन सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से सभी विभागों एवं सभी महाविद्यालयों/स्कूलों के प्राचार्य से समन्वय स्थापित कर कोटपा एक्ट 2003 कार्यक्रम का संचालन किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
इस त्रैमासिक (अक्टूबर-दिसम्बर 2024) में तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत घोषित कर निगरानी के आदेश दिये गये। कोटपा कार्यवाही अंतर्गत सभी विभागों को कार्यवाही कर प्रतिमाह रिर्पोटिंग हेतु सूचित करने के निर्देश भी दिये गये।
स्कूल शिक्षा विभाग को तम्बाकू मुक्त स्कूल बनाये जाने हेतु आदेश दिये साथ ही कोटपा एक्ट 2003 के अंतर्गत 100 गज के अंतर्गत चलित तम्बाकू दुकानों पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी डॉ. नेतराम नवरत्न ने समस्त नागरिको से किसी भी प्रकार की नशीलेे पदार्थो के सेवन से दूर रहने की अपील की एवं ग्राम स्तर पर मितानिनों द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिला समन्वयक मितानिन कार्यक्रम को निर्देश दिये गये।
जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती इन्द्रा नवीन देवहारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी डॉ. नेतराम नवरत्न, जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवाश बघेल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकर एवं जिला सलाहकार -एनटीसीपी सुश्री निहारिका टोपनो सहित अन्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!