IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

खुलासा: सोशल मीडिया में वायरल फ़ोटो देख शराब खरीदने पहुँचे मृतक बुजुर्ग की ग्रामीणों व परिजनों ने की पहचान

शराब खरीदने शराब दुकान पहुँचा था बुजुर्ग

पुलिस ने बुजुर्ग की पहचान करने सोशल मीडिया में फ़ोटो किया था वायरल

एक्सरिपोर्टर फॉलोअप 

बेमेतरा: 11 सितंबर – बेमेतरा कोबिया स्थित शराब में एक दिन पहले शराब खरीदने पहुँचे एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई थी। जिसकी पहचान हो गई है। मृतक रूपसिंह यादव चंदनु चौकी के ग्राम खम्हरिया का रहने वाला है। एक्सरिपोर्टर की खबर देखकर ग्रामीणों व कोटवार ने मृतक बुजुर्ग की पहचान की है।
खम्हरिया कोटवार कौशिल्या सारथी ने बताया कि मृतक रूपसिंह यादव पिता आशाराम यादव 60 साल खम्हरिया का रहने वाला है। जो गांव में मवेशी चरवाहा है। मृतक अपने 10 साल के नाती के साथ गांव में ही रहता था। कोटवार ने बताया कि शुक्रवार करीब 12 बजे मृतक गांव से बेमेतरा जाने निकला था। लेकिन देर शाम तक बुजुर्ग के घर नहीं लौटने पर परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। कोटवार कौशिल्या सारथी ने बताया कि एक्सरिपोर्टर की खबर देखकर मृतक की पहचान हुई। उन्होंने बताया कि मृतक अपने छोटे बेटे सुरेश के साथ रहता था। जो दूसरे राज्य मजदूरी करने गया हुआ है। बेमेतरा थाना प्रभारी प्रेमप्रकाश अवधिया ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रामीणों व कोटवार ने मृतक की पहचान की है।मृतक चंदनु चौकी के ग्राम खम्हरिया का रहने वाला है। परिजनों की उपस्थिति में बयान लेकर कागजी कार्रवाई कर पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौपा जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल बुजुर्ग के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में आए तस्वीर में बैग व अन्य सामग्री के संबंध में जांच की जा रही है।

शराब दुकान के पास मृत हालत में पड़ा था बुजुर्ग का शव

बताना होगा कि घटना शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे की है। कोबिया स्थित शराब दुकान में मृतक बुजुर्ग रूपसिंह यादव शराब खरीदने पहुँचा था। जो शराब दुकान के पास ही घायल हालत में पड़ा हुआ था। वहां से गुजर रहे लोगों ने बुजुर्ग के सिर में पानी डालकर देखा। लेकिन किसी तरह की हलचल नहीं होने पर लोगों ने कोतवाली बेमेतरा में सूचना दी थी। बुजुर्ग को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था। जहाँ जांच में डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सोशल मीडिया में बुजुर्ग की पहचान के लिए फ़ोटो वायरल किया था।

 

 

 

error: Content is protected !!