शादी करने से इनकार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका की गलाघोट कर दी हत्या
नांदघाट थाना के चंदनु चौकी के ग्राम सोनपुरी का मामला
प्रेम करना पड़ा युवती को महंगा गई जान
युवती से शादी करना चाहता था आरोपी
शादी से इनकार की तो युवती को बाइक में बैठाकर सुनसान जगह में ले जाकर किया दुष्कर्म
बेमेतरा:- 11 सितंबर 2021:- जिले के नांदघाट थाना के चंदनु चौकी के अंतर्गत ग्राम सोनपुरी में सिरफिरे युवक ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना शुक्रवार को दोपहर करीब 1:30 बजे की है। हत्या के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। जिसे पुलिस ने चंदनु से गिरफ्तार कर लिया।
नांदघाट थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। आरोपी टिकेंद्र कोशले पिता गौर सिंह उम्र (24 ) साल का करुणा(काल्पनिक नाम) के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी टिकेंद्र युवती से शादी करना चाहता था। लेकिन युवती घरवालो के पसंद से शादी करना चाहती थी। प्रेमी के शादी की बात कहने युवती इनकार कर देती थी। जिसको लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ था। घटना के दिन युवती अपनी मा के साथ खेत गई हुई थी। खेत से काम कर दोनों घर लौट रही थी। इस दौरान युवती की माँ तालाब चली गई। इसी बीच युवती को अकेली आते देख आरोपी अपने साथी भूपेंद्र सतनामी पिता ईश्वरी उम्र 22 साल के साथ पहुँच गया। जहाँ आरोपी ने युवती से फिर शादी करने की बात रखी। इस पर युवती ने शादी करने से साफ इंकार दी। इस दौरान दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। हताश युवक ने युवती को अपने साथी के साथ बाइक में जबरदस्ती बैठाकर सुनसान जगह में ले गया। जहाँ युवती से दुष्कर्म कर हाथ से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने चंदनु से आरोपी को किया पकड़ा
नांदघाट थाना प्रभारी रंगारी ने बताया कि युवती के घर नहीं पंहुचने पर परिजनों ने खोजबीन की। जहाँ युवती को दो युवकों द्वारा मोटरसाइकिल में जबरदस्ती ले जाते देखा गया। परिजनों ने रात 10 बजे युवती की अपहरण की सूचना थाने में दी। पुलिस ने रात में ही आरोपी के घर दबिश दी। लेकिन युवक नहीं मिला। खोजबीन के दौरान आरोपी टिकेंद्र को पुलिस ने चंदनु में होना पाया जहाँ से पुलिस ने उसे पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने दुष्कर्म कर हत्या करना कबूल किया। वही सहयोगी भूपेंद्र को भी पुलिस ने पकड़ लिया गया। आरोपी के खिलाफ नांदघाट थाना में धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया।
