IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

कबड्डी में कुरूद की नवयुवा टीम ने रांका को 6 पॉइंट से हराया, जीता विजेता का खिताब

जय बजरंग टीम नयापारा रांका और नवयुवा संगठन टीम कुरूद के बीच हुआ फाइनल मुकाबला

फोटो 01:- विजेता कुरूद की टीम को पुरस्कार प्रदान करते अतिथि
मन में जीत का जब्बा ही दिलाती है कामयाबी : मनोज

बेमेतरा 10 सितंबर:- सर्व आदर्श जनजागरण ग्राम विकास समिति एवं हिन्दू नवयुवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम कुरूद के शासकीय प्राथमिक शाला मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि कुरूद सरपंच मनोज साहू(पिंटू) थे। अध्यक्षता गांव के पटेल भोजराम यादव ने की। विशिष्ट अतिथि पीलूराम साहू के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में कुल 5 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें फाइनल मैच जय बजरंग कबड्डी टीम नयापारा रांका और नवयुवा संगठन टीम कुरूद के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें कुरुद की नवयुवा संगठन टीम ने शानदार प्रर्दशन करते हुए 25 अंक हासिल कर 6 पॉइंट से रांका की टीम को हराकर जीत हासिल कर प्रथम रही। वही जय बजंरग टीम रांका की टीम ने 19 अंक हासिल कर द्वितीय स्थान में रही। इस दौरान मैच देखने रांका, कठिया, झलमला, किरीतपुर, रवेली, जौंग, तिवरैया सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुँचे थे। जहाँ दर्शकों ने खिलाड़ियों का तालियों से उत्साह बढ़ाया।

मेडल व कप से खिलाड़ियों को किया सम्मानित

मुख्य अतिथि सरपंच मनोज साहू ने कबड्डी के विजेता खिलाड़ी नवयुवा संगठन टीम कुरूद को प्रथम पुरस्कार 1001 रु और मेडल व कप प्रदान कर सम्मानित किया। वही द्वितीय रहे जय बजरंग टीम नयापारा रांका को 501 रुपए मेडल व कप प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षक ललित साहू, हेमंत साहू, दीपक यादव,अवधराम, नरेश कुमार, तरुण, राकेश सेन, त्रिभुवन, मोहित निषाद, नीलकमल, हेमनाथ साहू, नत्थूराम साहू, सुनील कुमार, छबिराम, घसियाराम यादव, लखन, दिनेश निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

खिलाड़ी की मेहनत ही उसकी कामयाबी का बनती है आधार : मनोज 
मुख्य अतिथि सरपंच मनोज साहू ने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी की मेहनत ही उसकी कामयाबी का आधार बनती है। हर खिलाड़ी के मन में जीत का जब्बा होना चाहिए। यही सोच उनको कामयाबी दिलाती है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अपने खेल में सुधार लाने के हर बिंदु पर गहनता से विचार करना चाहिए। साथ ही खेल की तकनीकि आवश्यकताओ को भली भांति समझने पर अधिक ध्यान देना चाहिए। इस दौरान छोटे बच्चों का शो- मैच भी हुआ। जिसके विजेता खिलाड़ियों को संतोष कुमार साहू द्वारा 300 रू. पुरस्कार प्रदान किया गया।

error: Content is protected !!