राजनांदगांव 18 अगस्त। महाकाल भक्तों की भावना के अनुरूप नगर निगम द्वारा शीतला मंदिर में भव्य महाकाल त्रिशुल लगाया गया है। जिसका कल 19 अगस्त दिन सोमवार को दोपहर 3 बजे महाकाल भक्तों के बीच महाकाल भक्त श्री पवन डागा द्वारा महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख, निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, लोककर्म विभाग के प्रभारी सदस्य श्री मधुकर वंजारी एव वरष्ठि पार्षद श्री कुलबीर सिंह छाबड़ा की उपस्थिति मेें अनावारण किया जावेंगा।
महाकाल त्रिशुल अनावरण के संबंध में महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने बताया कि संस्कारधानी के महाकाल चौक (पूर्व मानव मंदिर चौक) में महाकाल का भव्य त्रिशुल लगाने महाकाल भक्तों द्वारा मांग की गयी थी, मांग अनुसार त्रिशुल लगाने नगर निगम द्वारा प्रक्रिया की गयी, किन्तु व्यस्तम चौक एवं यातायात बाधित होने की बात आने पर उक्त त्रिशुल को सोनार पारा स्थित सिद्धपीठ शीतला माता मंदिर में स्थापित किया गया, जिसका कल सावन मास के अंतिम दिन सावन सोमवार के पावन अवसर पर 19 अगस्त को महाकाल भक्तों की उपस्थिति में महाकाल के परम भक्त श्री पवन डागा के हाथों अनावरण किया जायेगा।
महापौर श्रीमती देशमुख ने इस पावन अवसर पर कल दोपहर 3 बजे शीतला मंदिर में पार्षदों, जन प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बंधुओं व महाकाल भक्तोे से उपस्थिति की अपील की है।
