IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग (भापुसे) के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं चौकी प्रभारी निरीक्षक कौशलेश देवांगन के नेतृृत्व में चौकी सुरगी क्षेत्रांतर्गत आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु एमसीपी लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की लगातार चेकिंग किया जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 20.03.2024 को ग्राम कुम्हालोरी में एमसीपी लगाकर वाहन चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की सुमो गोल्ड क्रमांक सी.जी.- 05, ए.सी.- 4428 को रोककर चेक करने पर उक्त वाहन में बैठा व्यक्ति केतन कुमार साहू पिता रविशंकर साहू, उम्र 33 वर्ष निवासी रेंज ऑफिस के पीछे रामपुर, थाना कोतवाली, जिला धमतरी (छ.ग.) के कब्जे से 03 लाख रूपये नगदी रकम बरामद हुआ जिस संबंध वैध कागजात पेश नहीं कर पाने पर बरामद नगदी रकम को धारा 102 जा0फौ0 के तहत जप्त कर कार्यवाही जारी है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कौशलेश देवांगन, स.उ.नि. हरीश टेंभूरकर एवं आरक्षक 19 रूपेंद्र साहू, 1319 अर्जुन सिंह ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!